Al-Baqarah (अल-बकरा)

Al-Baqarah (अल-बकरा)

Recitation of Quran Kareem

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 1

1 - अलीफ़-लाम-मीम
1 - Alif-Lam-Mim


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 2
2 - वह किताब यही हैं, जिसमें कोई सन्देह नहीं, मार्गदर्शन हैं डर रखनेवालों के लिए
2 - This is the Book in which there is no doubt, guidance for those who fear.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 3

3 - जो अनदेखे ईमान लाते हैं, नमाज़ क़ायम करते हैं और जो कुछ हमने उन्हें दिया हैं उसमें से कुछ खर्च करते हैं
3 - Those who believe in the unseen, perform the prayers and spend from what We have provided them


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 4
4 - और जो उस पर ईमान लाते हैं जो तुम पर उतरा और जो तुमसे पहले अवतरित हुआ हैं और आख़िरत पर वही लोग विश्वास रखते हैं
4 - And those who believe in what was revealed to you and what was revealed before you and are certain of the Hereafter.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 5
5 - वही लोग हैं जो अपने रब के सीधे मार्ग पर हैं और वही सफलता प्राप्त करनेवाले हैं
5 - Those are they who are on the straight path of their Lord and they are the ones who will achieve success.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 6
6 - जिन लोगों ने कुफ़्र (इनकार) किया उनके लिए बराबर हैं, चाहे तुमने उन्हें सचेत किया हो या सचेत न किया हो, वे ईमान नहीं लाएँगे
6 - As for those who disbelieve, it is the same for them, whether you have warned them or have not warned them, they will not believe.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 7
7 - अल्लाह ने उनके दिलों पर और कानों पर मुहर लगा दी है और उनकी आँखों पर परदा पड़ा है, और उनके लिए बड़ी यातना है
7 - Allah has set a seal on their hearts and on their hearing and over their vision is a veil, and for them is a terrible punishment.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 8
8 - कुछ लोग ऐसे हैं जो कहते हैं कि हम अल्लाह और अन्तिम दिन पर ईमान रखते हैं, हालाँकि वे ईमान नहीं रखते
8 - There are some people who say that we believe in Allah and the Last Day, although they do not believe.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 9
9 - वे अल्लाह और ईमानवालों के साथ धोखेबाज़ी कर रहे हैं, हालाँकि धोखा वे स्वयं अपने-आपको ही दे रहे हैं, परन्तु वे इसको महसूस नहीं करते
9 - They are deceiving Allah and the believers, although they are deceiving themselves, but they do not realize it.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 10
10 - उनके दिलों में रोग था तो अल्लाह ने उनके रोग को और बढ़ा दिया और उनके लिए झूठ बोलते रहने के कारण उनके लिए एक दुखद यातना है
10 - There was disease in their hearts so Allah increased their disease and for them is a painful punishment because of their lying.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 11
11 - और जब उनसे कहा जाता है कि "ज़मीन में बिगाड़ पैदा न करो "तो कहते हैं" हम तो केवल सुधारक है
11 - And when it is said to them, "Do not create mischief on earth," they say, "We are only reformers."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 12
12 - जान लो! वही हैं जो बिगाड़ पैदा करते हैं, परन्तु उन्हें एहसास नहीं होता
12 - Know! They are the ones who cause trouble, but they do not realize.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 13
13 - और जब उनसे कहा जाता है, "ईमान लाओ जैसे लोग ईमान लाए हैं, वो कहते हैं, क्या हम ईमान लाए जैसे कम समझ लोग ईमान लाए हैं? जान लो, वही कम समझ हैं परन्तु जानते नहीं
13 - And when it is said to them, “Believe as the people have believed,” they say, “Should we believe as the people with little understanding have believed?” Know that it is they who have the least understanding but do not know.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 14
14 - और जब ईमान लानेवालों से मिलते हैं तो कहते, "हम भी ईमान लाए हैं," और जब एकान्त में अपने शैतानों के पास पहुँचते हैं, तो कहते हैं, "हम तो तुम्हारे साथ हैं और यह तो हम केवल परिहास कर रहे हैं।"
14 - And when they meet those who believe, they say, "We also believe," and when they come to their devils in private, they say, "We are with you, and we are only joking." "


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 15
15 - अल्लाह उनके साथ परिहास कर रहा है और उन्हें उनकी सरकशी में ढील दिए जाता है, वे भटकते फिर रहे हैं
15 - Allah is mocking them and they are given free rein in their rebellion, they are wandering astray.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 16
16 - यही वे लोग हैं, जिन्होंने मार्गदर्शन के बदले में गुमराही मोल ली, किन्तु उनके इस व्यापार में न कोई लाभ पहुँचाया, और न ही वे सीधा मार्ग पा सके
16 - These are those who bought error in exchange for guidance, but their trade did not bring them any profit, nor did they find the right path.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 17
17 - उनकी मिसाल ऐसी हैं जैसे किसी व्यक्ति ने आग जलाई, फिर जब उसने उसके वातावरण को प्रकाशित कर दिया, तो अल्लाह ने उसका प्रकाश ही छीन लिया और उन्हें अँधेरों में छोड़ दिया जिससे उन्हें कुछ सुझाई नहीं दे रहा हैं
17 - Their example is as if a person lit a fire, then when it illuminated its surroundings, Allah took away its light and left them in darkness from which they cannot see anything.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 18
18 - वे बहरे हैं, गूँगें हैं, अन्धे हैं, अब वे लौटने के नहीं
18 - They are deaf, dumb, blind, now they are of no return


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 19
19 - या (उनकी मिसाल ऐसी है) जैसे आकाश से वर्षा हो रही हो जिसके साथ अँधेरे हों और गरज और चमक भी हो, वे बिजली की कड़क के कारण मृत्यु के भय से अपने कानों में उँगलियाँ दे ले रहे हों - और अल्लाह ने तो इनकार करनेवालों को घेर रखा हैं
19 - Or (their example is) as if it is raining from the sky accompanied by darkness and thunder and lightning, they are pressing their fingers into their ears for fear of death because of the lightning - and Allah the deniers are surrounded


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 20
20 - मानो शीघ्र ही बिजली उनकी आँखों की रौशनी उचक लेने को है; जब भी उनपर चमकती हो, वे चल पड़ते हो और जब उनपर अँधेरा छा जाता हैं तो खड़े हो जाते हो; अगर अल्लाह चाहता तो उनकी सुनने और देखने की शक्ति बिलकुल ही छीन लेता। निस्सन्देह अल्लाह को हर चीज़ की सामर्थ्य प्राप्त है
20 - As if lightning is about to take away the sight of their eyes soon; Whenever it shines on them, they walk and when it becomes dark, they stand; Had Allah wanted, He could have taken away their hearing and sight completely. Surely Allah has power over all things.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 21
21 - ऐ लोगो! बन्दगी करो अपने रब की जिसने तुम्हें और तुमसे पहले के लोगों को पैदा किया, ताकि तुम बच सको
21 - O people! Worship your Lord who created you and those before you, that you may be saved.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 22
22 - वही है जिसने तुम्हारे लिए ज़मीन को फर्श और आकाश को छत बनाया, और आकाश से पानी उतारा, फिर उसके द्वारा हर प्रकार की पैदावार की और फल तुम्हारी रोजी के लिए पैदा किए, अतः जब तुम जानते हो तो अल्लाह के समकक्ष न ठहराओ
22 - It is He who made the earth a floor for you and the sky a roof, and sent down water from the sky, then created from it every kind of crops and fruits for your sustenance, so do not associate Allah with equals while you know.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 23
23 - और अगर उसके विषय में जो हमने अपने बन्दे पर उतारा हैं, तुम किसी सन्देह में न हो तो उस जैसी कोई सूरा ले आओ और अल्लाह से हटकर अपने सहायकों को बुला लो जिनके आ मौजूद होने पर तुम्हें विश्वास हैं, यदि तुम सच्चे हो
23 - And if you are in no doubt about what We have revealed to Our servant, then bring a Sura like it and call your helpers besides Allah in whose presence you are certain, if you are truthful.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 24
24 - फिर अगर तुम ऐसा न कर सको और तुम कदापि नहीं कर सकते, तो डरो उस आग से जिसका ईधन इनसान और पत्थर हैं, जो इनकार करनेवालों के लिए तैयार की गई है
24 - Then if you cannot do that, and you will never do that, then beware of the Fire whose fuel is people and stones, prepared for the disbelievers.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 25
25 - जो लोग ईमान लाए और उन्होंने अच्छे कर्म किए उन्हें शुभ सूचना दे दो कि उनके लिए ऐसे बाग़ है जिनके नीचे नहरें बह रहीं होगी; जब भी उनमें से कोई फल उन्हें रोजी के रूप में मिलेगा, तो कहेंगे, "यह तो वही हैं जो पहले हमें मिला था," और उन्हें मिलता-जुलता ही (फल) मिलेगा; उनके लिए वहाँ पाक-साफ़ पत्नि याँ होगी, और वे वहाँ सदैव रहेंगे
25 - Give good news to those who believed and did good deeds that for them will be gardens under which rivers will flow; Whenever they are provided with any fruit from them as sustenance, they will say, “This is what we were provided with before,” and they will be given a similar (fruit); They will have pure wives there, and they will remain there forever.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 26
26 - निस्संदेह अल्लाह नहीं शरमाता कि वह कोई मिसाल पेश करे चाहे वह हो मच्छर की, बल्कि उससे भी बढ़कर किसी तुच्छ चीज़ की। फिर जो ईमान लाए है वे तो जानते है कि वह उनके रब की ओर से सत्य हैं; रहे इनकार करनेवाले तो वे कहते है, "इस मिसाल से अल्लाह का अभिप्राय क्या है?" इससे वह बहुतों को भटकने देता है और बहुतों को सीधा मार्ग दिखा देता है, मगर इससे वह केवल अवज्ञाकारियों ही को भटकने देता है
26 - Indeed, Allah does not shy away from making an example, whether it is that of a mosquito or something even more insignificant. Then those who believe know that it is the Truth from their Lord; As for those who disbelieve, they say, "What does Allah mean by this example?" By this He allows many to go astray and guides many to the right path, but by this He allows only the disobedient ones to go astray.

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 27
27 - जो अल्लाह की प्रतिज्ञा को उसे सुदृढ़ करने के पश्चात भंग कर देते हैं और जिसे अल्लाह ने जोड़ने का आदेश दिया है उसे काट डालते हैं, और ज़मीन में बिगाड़ पैदा करते हैं, वही हैं जो घाटे में हैं
27 - Those who break Allah's promise after confirming it, and sever what Allah has ordered to be joined, and cause corruption in the earth, it is they who are the losers.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 28
28 - तुम अल्लाह के साथ अविश्वास की नीति कैसे अपनाते हो, जबकि तुम निर्जीव थे तो उसने तुम्हें जीवित किया, फिर वही तुम्हें मौत देता हैं, फिर वही तुम्हें जीवित करेगा, फिर उसी की ओर तुम्हें लौटना हैं?
28 - How do you disbelieve in Allah, when you were lifeless then He brought you to life, then He gives you death, then He will bring you to life, then to Him are you to return?


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 29
29 - वही तो है जिसने तुम्हारे लिए ज़मीन की सारी चीज़े पैदा की, फिर आकाश की ओर रुख़ किया और ठीक तौर पर सात आकाश बनाए और वह हर चीज़ को जानता है
29 - It is He Who created for you everything on earth, then turned to the heaven and created seven heavens in perfect form, and He is All-Knowing.

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 30
30 - और याद करो जब तुम्हारे रब ने फरिश्तों से कहा कि "मैं धरती में (मनुष्य को) खलीफ़ा (सत्ताधारी) बनानेवाला हूँ।" उन्होंने कहा, "क्या उसमें उसको रखेगा, जो उसमें बिगाड़ पैदा करे और रक्तपात करे और हम तेरा गुणगान करते और तुझे पवित्र कहते हैं?" उसने कहा, "मैं जानता हूँ जो तुम नहीं जानते।
30 - And remember when your Lord said to the angels, "I am going to make (man) a caliph (ruler) on earth." They said, “Will You place in it someone who will cause corruption in it and shed blood, while we declare Your praises and declare You pure?” He said, "I know what you don't know."



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 31
31 - उसने (अल्लाह ने) आदम को सारे नाम सिखाए, फिर उन्हें फ़रिश्तों के सामने पेश किया और कहा, "अगर तुम सच्चे हो तो मुझे इनके नाम बताओ।"
31 - He (Allah) taught Adam all the names, then presented them to the angels and said, "Tell Me the names of these, if you are truthful."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 32
32 - वे बोले, "पाक और महिमावान है तू! तूने जो कुछ हमें बताया उसके सिवा हमें कोई ज्ञान नहीं। निस्संदेह तू सर्वज्ञ, तत्वदर्शी है।"
32 - They said, "Pure and glorious are you! We have no knowledge except what you told us. Indeed, you are all-knowing and all-seeing."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 33
33 - उसने कहा, "ऐ आदम! उन्हें उन लोगों के नाम बताओ।" फिर जब उसने उन्हें उनके नाम बता दिए तो (अल्लाह ने) कहा, "क्या मैंने तुमसे कहा न था कि मैं आकाशों और धरती की छिपी बातों को जानता हूँ और मैं जानता हूँ जो कुछ तुम ज़ाहिर करते हो और जो कुछ छिपाते हो।"
33 - He said, "O Adam! Tell them the names of those people." Then when he told them their names, He (Allah) said, “Did I not tell you that I know the hidden things of the heavens and the earth, and I know what you reveal and what you conceal?”


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 34
34 - और याद करो जब हमने फ़रिश्तों से कहा कि "आदम को सजदा करो" तो, उन्होंने सजदा किया सिवाय इबलील के; उसने इनकार कर दिया और लगा बड़ा बनने और काफ़िर हो रहा
34 - And recall when We said to the angels, “Prostrate before Adam,” and they prostrated, except Ibleel; He refused and started trying to grow up and become a disbeliever.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 35
35 - और हमने कहा, "ऐ आदम! तुम और तुम्हारी पत्नी जन्नत में रहो और वहाँ जी भर बेरोक-टोक जहाँ से तुम दोनों का जी चाहे खाओ, लेकिन इस वृक्ष के पास न जाना, अन्यथा तुम ज़ालिम ठहरोगे।"
35 - And We said, "O Adam! Dwell in the Garden, you and your wife, and eat from it freely to your heart's content, but do not go near this tree, otherwise you will be considered a wrongdoer."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 36
36 - अन्ततः शैतान ने उन्हें वहाँ से फिसला दिया, फिर उन दोनों को वहाँ से निकलवाकर छोड़ा, जहाँ वे थे। हमने कहा कि "उतरो, तुम एक-दूसरे के शत्रु होगे और तुम्हें एक समय तक धरती में ठहरना और बिसलना है।"
36 - Ultimately Satan made them slip from there, then made both of them go away from there and left them where they were. We said, "Go down, you will be enemies of each other and you will have to stay in the earth for a period of time."

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 37
37 - फिर आदम ने अपने रब से कुछ शब्द पा लिए, तो अल्लाह ने उसकी तौबा क़बूल कर ली; निस्संदेह वही तौबा क़बूल करने वाला, अत्यन्त दयावान है
37 - Then Adam received some words from his Lord, then Allah accepted his repentance; Surely He is the Acceptor of Repentance, the Most Merciful


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 38
38 - हमने कहा, "तुम सब यहाँ से उतरो, फिर यदि तुम्हारे पास मेरी ओर से कोई मार्गदर्शन पहुँचे तो जिस किसी ने मेरे मार्गदर्शन का अनुसरण किया, तो ऐसे लोगों को न तो कोई भय होगा और न वे शोकाकुल होंगे।"
38 - We said, "All of you, get down from here, then if any guidance comes to you from Me, then whoever follows My guidance, they will have nothing to fear, nor shall they grieve."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 39
39 - और जिन लोगों ने इनकार किया और हमारी आयतों को झुठलाया, वहीं आग में पड़नेवाले हैं, वे उसमें सदैव रहेंगे
39 - And those who disbelieved and rejected Our signs, these are the inmates of the Fire, where they will remain forever.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 40
40 - ऐ इसराईल का सन्तान! याद करो मेरे उस अनुग्रह को जो मैंने तुमपर किया था। और मेरी प्रतिज्ञा को पूरा करो, मैं तुमसे की हुई प्रतिज्ञा को पूरा करूँगा और हाँ मुझी से डरो
40 - O Children of Israel! Remember My favor which I bestowed upon you. And fulfill my pledge, I will fulfill my pledge to you and yes fear me


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 41
41 - और ईमान लाओ उस चीज़ पर जो मैंने उतारी है, जो उसकी पुष्टि में है, जो तुम्हारे पास है, और सबसे पहले तुम ही उसके इनकार करनेवाले न बनो। और मेरी आयतों को थोड़ा मूल्य प्राप्त करने का साधन न बनाओ, मुझसे ही तुम डरो
41 - And believe in what I have revealed, confirming what is with you, and do not be the first to deny it. And do not make My revelations a means of gaining some value; fear Me alone.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 42
42 - और सत्य में असत्य का घाल-मेल न करो और जानते-बुझते सत्य को छिपाओ मत
42 - And do not mix falsehood with truth and do not hide the truth while knowing.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 43
43 - और नमाज़ क़ायम करो और ज़कात दो और (मेरे समक्ष) झुकनेवालों के साथ झुको
43 - And establish prayers and give Zakat and bow with those who bow (before me).


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 44
44 - क्या तुम लोगों को तो नेकी और एहसान का उपदेश देते हो और अपने आपको भूल जाते हो, हालाँकि तुम किताब भी पढ़ते हो? फिर क्या तुम बुद्धि से काम नहीं लेते?
44 - Do you preach goodness and kindness to people and forget yourselves, although you also read the Book? Then don't you use your intelligence?


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 45
45 - धैर्य और नमाज़ से मदद लो, और निस्संदेह यह (नमाज) बहुत कठिन है, किन्तु उन लोगों के लिए नहीं जिनके दिल पिघले हुए हो;
45 - Seek help through patience and prayer, and undoubtedly it (prayer) is very difficult, but not for those whose hearts are melted;


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 46
46 - जो समझते है कि उन्हें अपने रब से मिलना हैं और उसी की ओर उन्हें पलटकर जाना है
46 - Those who think that they have to meet their Lord and to Him they have to return.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 47
47 - ऐ इसराईल की सन्तान! याद करो मेरे उस अनुग्रह को जो मैंने तुमपर किया और इसे भी कि मैंने तुम्हें सारे संसार पर श्रेष्ठता प्रदान की थी;
47 - O Children of Israel! Remember My favor which I bestowed upon you and that I gave you superiority over the whole world;


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 48
48 - और डरो उस दिन से जब न कोई किसी भी ओर से कुछ तावान भरेगा और न किसी की ओर से कोई सिफ़ारिश ही क़बूल की जाएगी और न किसी की ओर से कोई फ़िद्‌या (अर्थदंड) लिया जाएगा और न वे सहायता ही पा सकेंगे।
48 - And beware of a Day when no one will recompense from anyone, nor will any intercession be accepted from anyone, nor will any ransom be taken from anyone, nor will they be helped.

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 49
49 - और याद करो जब हमने तुम्हें फ़िरऔनियों से छुटकारा दिलाया जो तुम्हें अत्यन्त बुरी यातना देते थे, तुम्हारे बेटों को मार डालते थे और तुम्हारी स्त्रियों को जीवित रहने देते थे; और इसमं तुम्हारे रब की ओर से बड़ी परीक्षा थी
49 - And recall when We delivered you from the Pharaohs, who used to torture you terribly, killing your sons and leaving your women alive; And therein was a great test from your Lord.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 50
50 - याद करो जब हमने तुम्हें सागर में अलग-अलग चौड़े रास्ते से ले जाकर छुटकारा दिया और फ़िरऔनियों को तुम्हारी आँखों के सामने डूबो दिया
50 - Recall when We saved you by taking you through the sea in a wide passage, and We drowned the Pharaohs before your eyes.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 51
51 - और याद करो जब हमने मूसा से चालीस रातों का वादा ठहराया तो उसके पीछे तुम बछड़े को अपना देवता बना बैठे, तुम अत्याचारी थे
51 - And recall when We made a promise to Moses of forty nights, then you took the calf as your god after him, you were wrongdoers.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 52
52 - फिर इसके पश्चात भी हमने तुम्हें क्षमा किया, ताकि तुम कृतज्ञता दिखालाओ
52 - Even after this, We forgave you, so that you may show gratitude.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 53
53 - और याद करो जब मूसा को हमने किताब और कसौटी प्रदान की, ताकि तुम मार्ग पा सको
53 - And recall when We gave Moses the Book and the Criterion, so that you may be guided.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 54
54 - और जब मूसा ने अपनी क़ौम से कहा, "ऐ मेरी कौम के लोगो! बछड़े को देवता बनाकर तुमने अपने ऊपर ज़ुल्म किया है, तो तुम अपने पैदा करनेवाले की ओर पलटो, अतः अपने लोगों को स्वयं क़त्ल करो। यही तुम्हारे पैदा करनेवाले की स्पष्ट में तुम्हारे लिए अच्छा है, फिर उसने तुम्हारी तौबा क़बूल कर ली। निस्संदेह वह बड़ी तौबा क़बूल करनेवाला, अत्यन्त दयावान है।"
54 - And when Moses said to his people, "O my people! You have wronged yourselves by making the calf a god, so turn back to your creator, so kill your people yourselves. These are your creators." It is clear that it is good for you, then He accepted your repentance. Indeed, He is the Most Accepting of Repentance, the Most Merciful."

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 55
55 - और याद करो जब तुमने कहा था, "ऐ मूसा, हम तुमपर ईमान नहीं लाएँगे जब तक अल्लाह को खुल्लम-खुल्ला न देख लें।" फिर एक कड़क ने तुम्हें आ दबोचा, तुम देखते रहे
55 - And recall when you said, “O Moses, we will not believe in you unless we see Allah clearly.” Then a thunderbolt caught you, you kept looking


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 56
56 - फिर तुम्हारे निर्जीव हो जाने के पश्चात हमने तुम्हें जिला उठाया, ताकि तुम कृतज्ञता दिखलाओ
56 - Then after you became lifeless, we raised you to life, so that you may show gratitude.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 57
57 - और हमने तुमपर बादलों की छाया की और तुमपर 'मन्न' और 'सलबा' उतारा - "खाओ, जो अच्छी पाक चीजें हमने तुम्हें प्रदान की है।" उन्होंने हमारा तो कुछ भी नहीं बिगाड़ा, बल्कि वे अपने ही ऊपर अत्याचार करते रहे
57 - And We shaded you with clouds and sent down to you manna and salba - "Eat of the good things We have provided for you." They did no harm to us, but they continued to wrong themselves.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 58
58 - और जब हमने कहा था, "इस बस्ती में प्रवेश करो फिर उसमें से जहाँ से चाहो जी भर खाओ, और बस्ती के द्वार में सजदागुज़ार बनकर प्रवेश करो और कहो, "छूट हैं।" हम तुम्हारी खताओं को क्षमा कर देंगे और अच्छे से अच्छा काम करनेवालों पर हम और अधिक अनुग्रह करेंगे।"
58 - And when We said, "Enter this settlement, and eat from it to your heart's content wherever you wish, and enter the gate of the settlement prostrate yourself and say, 'There are exemptions.' We will forgive your sins and give you good deeds." We will show more favor to those who do better than others.”

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 59
59 - फिर जो बात उनसे कहीं गई थी ज़ालिमों ने उसे दूसरी बात से बदल दिया। अन्ततः ज़ालिमों पर हमने, जो अवज्ञा वे कर रहे थे उसके कारण, आकाश से यातना उतारी
59 - Then the wrongdoers replaced what was said to them with something else. Finally, We sent down a punishment from the sky on the wrongdoers because of their disobedience.

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 60
60 - और याद करो जब मूसा ने अपनी क़ौम के लिए पानी की प्रार्थना को तो हमने कहा, "चट्टान पर अपनी लाठी मारो," तो उससे बारह स्रोत फूट निकले और हर गिरोह ने अपना-अपना घाट जान लिया - "खाओ और पियो अल्लाह का दिया और धरती में बिगाड़ फैलाते न फिरो।"
60 - And recall when Moses prayed for water for his people, and We said, "Strike the rock with your staff," and twelve springs gushed out from it, and each group recognized its own source - "Eat and drink, O Allah." And don't go around spreading mischief in the earth."

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 61
61 - और याद करो जब तुमने कहा था, "ऐ मूसा, हम एक ही प्रकार के खाने पर कदापि संतोष नहीं कर सकते, अतः हमारे लिए अपने रब से प्रार्थना करो कि हमारे वास्ते धरती की उपज से साग-पात और ककड़ियाँ और लहसुन और मसूर और प्याज़ निकाले।" और मूसा ने कहा, "क्या तुम जो घटिया चीज़ है उसको उससे बदलकर लेना चाहते हो जो उत्तम है? किसी नगर में उतरो, फिर जो कुछ तुमने माँगा हैं, तुम्हें मिल जाएगा" - और उनपर अपमान और हीन दशा थोप दी गई, और अल्लाह के प्रकोप के भागी हुए। यह इसलिए कि वे अल्लाह की आयतों का इनकार करते रहे और नबियों की अकारण हत्या करते थे। यह इसलिए कि उन्होंने अवज्ञा की और वे सीमा का उल्लंघन करते रहे
61 - And recall when you said, “O Moses, we will never be satisfied with one type of food, so call to your Lord to produce for us of what the earth grows: its herbs, and its cucumbers, and its garlic, and Take out lentils and onions." And Moses said, "Do you want to exchange what is bad for what is better? Go down to any city, and you will get what you asked for" - and humiliation and inferiority were imposed on them, and incurred the wrath of Allah. This is because they kept denying the verses of Allah and killing the prophets without any reason. It's because they disobeyed and continued to cross the line


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 62
62 - निस्संदेह, ईमानवाले और जो यहूदी हुए और ईसाई और साबिई, जो भी अल्लाह और अन्तिम दिन पर ईमान लाया और अच्छा कर्म किया तो ऐसे लोगों का उनके अपने रब के पास (अच्छा) बदला है, उनको न तो कोई भय होगा और न वे शोकाकुल होंगे
62 - Undoubtedly, those who believe and those who were Jews and Christians and Sabeans, whoever believes in Allah and the Last Day and does good deeds, they will have a (good) reward with their Lord, they will have nothing to fear nor They will be sad


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 63
63 - और याद करो जब हमने इस हाल में कि तूर पर्वत को तुम्हारे ऊपर ऊँचा कर रखा था, तुमसे दृढ़ वचन लिया था, "जो चीज़ हमने तुम्हें दी हैं उसे मजबूती के साथ पकड़ो और जो कुछ उसमें हैं उसे याद रखो ताकि तुम बच सको।"
63 - And recall when We made a firm pledge to you when We raised Mount Toor above you, "Take hold of what We have given you firmly, and remember what is in it, so that you may be saved." "Can."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 64
64 - फिर इसके पश्चात भी तुम फिर गए, तो यदि अल्लाह की कृपा और उसकी दयालुता तुम पर न होती, तो तुम घाटे में पड़ गए होते
64 - Then you turned away after this, so had it not been for Allah's grace and mercy towards you, you would have been among the losers.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 65
65 - और तुम उन लोगों के विषय में तो जानते ही हो जिन्होंने तुममें से 'सब्त' के दिन के मामले में मर्यादा का उल्लंघन किया था, तो हमने उनसे कह दिया, "बन्दर हो जाओ, धिक्कारे और फिटकारे हुए!"
65 - And you know about those among you who transgressed the limits regarding the Sabbath, so We said to them, "Become monkeys, cursed and cursed!"


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 66
66 - फिर हमने इसे सामनेवालों और बाद के लोगों के लिए शिक्षा-सामग्री और डर रखनेवालों के लिए नसीहत बनाकर छोड़ा
66 - Then We left it as a lesson for those before and after, and an admonition for those who fear.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 67
67 - और याद करो जब मूसा ने अपनी क़ौम से कहा, "निश्चय ही अल्लाह तुम्हें आदेश देता है कि एक गाय जब्ह करो।" कहने लगे, "क्या तुम हमसे परिहास करते हो?" उसने कहा, "मैं इससे अल्लाह की पनाह माँगता हूँ कि जाहिल बनूँ।"
67 - And recall when Moses said to his people, “Verily, Allah commands you to kill a cow.” They said, "Are you making fun of us?" He said, "I seek refuge in Allah from becoming ignorant."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 68
68 - बोले, "हमारे लिए अपने रब से निवेदन करो कि वह हम पर स्पष्टा कर दे कि वह गाय कौन-सी है?" उसने कहा, "वह कहता है कि वह ऐसी गाय है जो न बूढ़ी है, न बछिया, इनके बीच की रास है; तो जो तुम्हें हुक्म दिया जा रहा है, करो।"
68 - They said, "Call upon your Lord for us to clarify for us which cow is that?" He said, "He says she is a cow that is neither old nor a calf, somewhere in between; so do what you are ordered."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 69
69 - कहने लगे, "हमारे लिए अपने रब से निवेदन करो कि वह हमें बता दे कि उसका रंग कैसा है?" कहा, "वह कहता है कि वह गाय सुनहरी है, गहरे चटकीले रंग की कि देखनेवालों को प्रसन्न कर देती है।"
69 - They said, “Call upon your Lord for us to show us what her complexion is?” Said, "He says that the cow is golden, of deep bright color which pleases the onlookers."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 70
70 - बोले, "हमारे लिए अपने रब से निवेदन करो कि वह हमें बता दे कि वह कौन-सी है, गायों का निर्धारण हमारे लिए संदिग्ध हो रहा है। यदि अल्लाह ने चाहा तो हम अवश्य। पता लगा लेंगे।"
70 - They said, "Call upon your Lord for us to tell us which one it is, the determination of the cows is becoming doubtful for us. If Allah wills, we will certainly find out."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 71
71 - उसने कहा, " वह कहता हैं कि वह ऐसा गाय है जो सधाई हुई नहीं है कि भूमि जोतती हो, और न वह खेत को पानी देती है, ठीक-ठाक है, उसमें किसी दूसरे रंग की मिलावट नहीं है।" बोले, "अब तुमने ठीक बात बताई है।" फिर उन्होंने उसे ज़ब्ह किया, जबकि वे करना नहीं चाहते थे
71 - He said, "He says that it is a cow that is not bred to plow the land, nor to water the field, it is fine, there is no adulteration of any other color in it." He said, "Now you have told the right thing." Then they killed him even though they did not want to


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 72
72 - और याद करो जब तुमने एक व्यक्ति की हत्या कर दी, फिर उस सिलसिले में तुमने टाल-मटोल से काम लिया - जबकि जिसको तुम छिपा रहे थे, अल्लाह उसे खोल देनेवाला था
72 - And recall when you killed a person, then you procrastinated in that matter - while Allah was about to expose what you were hiding.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 73
73 - तो हमने कहा, "उसे उसके एक हिस्से से मारो।" इस प्रकार अल्लाह मुर्दों को जीवित करता है और तुम्हें अपनी निशानियाँ दिखाता है, ताकि तुम समझो
73 - So We said, "Hit him with part of it." Thus Allah brings the dead to life and shows you His signs, so that you may understand.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 74
74 - फिर इसके पश्चात भी तुम्हारे दिल कठोर हो गए, तो वे पत्थरों की तरह हो गए बल्कि उनसे भी अधिक कठोर; क्योंकि कुछ पत्थर ऐसे भी होते है जिनसे नहरें फूट निकलती है, और कुछ ऐसे भी होते है कि फट जाते है तो उनमें से पानी निकलने लगता है, और उनमें से कुछ ऐसे भी होते है जो अल्लाह के भय से गिर जाते है। और अल्लाह, जो कुछ तुम कर रहे हो, उससे बेखबर नहीं है
74 - Then even after this your hearts became hard, so they became like stones, but even harder than them; Because there are some stones from which canals emerge, and there are some such that when they split, water starts coming out from them, and there are some among them which fall due to the fear of Allah. And Allah is not unaware of what you do.

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 75
75 - तो क्या तुम इस लालच में हो कि वे तुम्हारी बात मान लेंगे, जबकि उनमें से कुछ लोग अल्लाह का कलाम सुनते रहे हैं, फिर उसे भली-भाँति समझ लेने के पश्चात जान-बूझकर उसमें परिवर्तन करते रहे?
75 - So are you greedy that they will accept your words, while some of them have been listening to the Word of Allah, then knowingly changing it after understanding it well?


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 76
76 - और जब वे ईमान लानेवाले से मिलते है तो कहते हैं, "हम भी ईमान रखते हैं", और जब आपस में एक-दूसरे से एकान्त में मिलते है तो कहते है, "क्या तुम उन्हें वे बातें, जो अल्लाह ने तुम पर खोली, बता देते हो कि वे उनके द्वारा तुम्हारे रब के यहाँ हुज्जत में तुम्हारा मुक़ाबिला करें? तो क्या तुम समझते नहीं!"
76 - And when they meet those who believe, they say, “We also believe,” and when they meet one another privately, they say, “Can you tell them what Allah revealed to you?” Open, you tell that through them they will compete with you in the presence of your Lord? So don't you understand?


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 77
77 - क्या वे जानते नहीं कि अल्लाह वह सब कुछ जानता है, जो कुछ वे छिपाते और जो कुछ ज़ाहिर करते हैं?
77 - Do they not know that Allah knows all that they conceal and all that they reveal?

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 78
78 - और उनमें सामान्य बेपढ़े भी हैं जिन्हें किताब का ज्ञान नहीं है, बस कुछ कामनाओं एवं आशाओं को धर्म जानते हैं, और वे तो बस अटकल से काम लेते हैं
78 - And among them there are ordinary illiterate people who do not have knowledge of the book, they only know some wishes and hopes as religion, and they only use guesswork.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 79
79 - तो विनाश और तबाही है उन लोगों के लिए जो अपने हाथों से किताब लिखते हैं फिर कहते हैं, "यह अल्लाह की ओर से है", ताकि उसके द्वारा थोड़ा मूल्य प्राप्त कर लें। तो तबाही है उनके हाथों ने लिखा और तबाही है उनके लिए उसके कारण जो वे कमा रहे हैं
79 - So destruction and ruin is for those who write the Book with their own hands, and then say, “This is from Allah,” so that they may gain a little value thereby. So woe is what their hands have written and woe to them because of what they earn.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 80
80 - वे कहते है, "जहन्नम की आग हमें नहीं छू सकती, हाँ, कुछ गिने-चुने दिनों की बात और है।" कहो, "क्या तुमने अल्लाह से कोई वचन ले रखा है? फिर तो अल्लाह कदापि अपने वचन के विरुद्ध नहीं जा सकता? या तुम अल्लाह के ज़िम्मे डालकर ऐसी बात कहते हो जिसका तुम्हें ज्ञान नहीं?
80 - They say, "The fire of hell cannot touch us, yes, it is just a matter of a few days." Say, "Have you taken a promise from Allah? Then Allah can never go against His promise. Or are you blaming Allah for something you do not know?


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 81
81 - क्यों नहीं; जिसने भी कोई बदी कमाई और उसकी खताकारी ने उसे अपने घरे में ले लिया, तो ऐसे ही लोग आग (जहन्नम) में पड़नेवाले है; वे उसी में सदैव रहेंगे
81 - Why not; Whosoever has taken into his family a bad earning and his penance, such people are the ones who will fall into the Fire (Hell); they will remain there forever

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 82
82 - रहे वे लोग जो ईमान लाए और उन्होंने अच्छे कर्म किए, वही जन्नतवाले हैं, वे सदैव उसी में रहेंगे।"
82 - As for those who believe and do good deeds, they are the inhabitants of Paradise, they will remain therein forever."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 83
83 - और याद करो जब इसराईल की सन्तान से हमने वचन लिया, "अल्लाह के अतिरिक्त किसी की बन्दगी न करोगे; और माँ-बाप के साथ और नातेदारों के साथ और अनाथों और मुहताजों के साथ अच्छा व्यवहार करोगे; और यह कि लोगों से भली बात कहो और नमाज़ क़ायम करो और ज़कात दो।" तो तुम फिर गए, बस तुममें से बचे थोड़े ही, और तुम उपेक्षा की नीति ही अपनाए रहे
83 - And recall when We made a promise to the Children of Israel, "Worship none but Allah; and be good to parents, and relatives, and orphans, and the needy; and be good to people." Speak and perform the prayers and give the Zakat.” So you turned back, only a few of you remained, and you continued to follow the policy of neglect.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 84
84 - और याद करो जब तुमसे वचन लिया, "अपने ख़ून न बहाओगे और न अपने लोगों को अपनी बस्तियों से निकालोगे। फिर तुमने इक़रार किया और तुम स्वयं इसके गवाह हो
84 - And recall when We took a pledge from you, “You will not shed your own blood, nor will you evict your people from your towns.” Then you took a pledge, and you yourself are witnesses to it.

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 85
85 - फिर तुम वही हो कि अपने लोगों की हत्या करते हो और अपने ही एक गिरोह के लोगों को उनकी बस्तियों से निकालते हो; तुम गुनाह और ज़्यादती के साथ उनके विरुद्ध एक-दूसरे के पृष्ठपोषक बन जाते हो; और यदि वे बन्दी बनकर तुम्हारे पास आते है, तो उनकी रिहाई के लिए फिद्ए (अर्थदंड) का लेन-देन करते हो जबकि उनको उनके घरों से निकालना ही तुम पर हराम था, तो क्या तुम किताब के एक हिस्से को मानते हो और एक को नहीं मानते? फिर तुममें जो ऐसा करें उसका बदला इसके सिवा और क्या हो सकता है कि सांसारिक जीवन में अपमान हो? और क़यामत के दिन ऐसे लोगों को कठोर से कठोर यातना की ओर फेर दिया जाएगा। अल्लाह उससे बेखबर नहीं है जो कुछ तुम कर रहे हो
85 - Then you are the one who kills your own people and expels people of your own group from their settlements; You support each other against them in crime and excess; And if they come to you as captives, then you exchange ransom for their release, while it was forbidden to you to expel them from their homes, then do you believe in one part of the Book and another? Don't you agree? Then what can be the reward for those among you who do this other than humiliation in worldly life? And on the Day of Judgment, such people will be sent to the most severe punishment. Allah is not unaware of what you do


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 86
86 - यही वे लोग है जो आख़िरात के बदले सांसारिक जीवन के ख़रीदार हुए, तो न उनकी यातना हल्की की जाएगी और न उन्हें कोई सहायता पहुँच सकेगी
86 - These are the people who bought worldly life in exchange for the Hereafter, so neither will their punishment be lightened nor will they be helped.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 87
87 - और हमने मूसा को किताब दी थी, और उसके पश्चात आगे-पीछे निरन्तर रसूल भेजते रहे; और मरयम के बेटे ईसा को खुली-खुली निशानियाँ प्रदान की और पवित्र-आत्मा के द्वारा उसे शक्ति प्रदान की; तो यही तो हुआ कि जब भी कोई रसूल तुम्हारे पास वह कुछ लेकर आया जो तुम्हारे जी को पसन्द न था, तो तुम अकड़ बैठे, तो एक गिरोह को तो तुमने झुठलाया और एक गिरोह को क़त्ल करते हो?
87 - And We gave the Book to Moses, and sent messengers continuously after him; And gave clear proofs to Jesus, son of Mary, and empowered him with the Holy Spirit; So this is what happened that whenever a messenger came to you with something that you did not like, you became stubborn, so you have denied a group and you are killing another group?

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 88
88 - वे कहते हैं, "हमारे दिलों पर तो प्राकृतिक आवरण चढ़े है" नहीं, बल्कि उनके इनकार के कारण अल्लाह ने उनपर लानत की है; अतः वे ईमान थोड़े ही लाएँगे
88 - They do not say, "Our hearts are covered with natural coverings", but Allah has cursed them because of their disbelief; Therefore they will have little faith


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 89
89 - और जब उनके पास एक किताब अल्लाह की ओर से आई है जो उसकी पुष्टि करती है जो उनके पास मौजूद है - और इससे पहले तो वे न माननेवाले लोगों पर विजय पाने के इच्छुक रहे है - फिर जब वह चीज़ उनके पास आ गई जिसे वे पहचान भी गए हैं, तो उसका इनकार कर बैठे; तो अल्लाह की फिटकार इनकार करने वालों पर!
89 - And when a Book came to them from Allah confirming what they have - and before that they were seeking victory over those who disbelieved - then when there came to them what Even if they recognize it, they deny it; So the curse of Allah is on those who deny!


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 90
90 - क्या ही बुरी चीज़ है जिसके बदले उन्होंने अपनी जानों का सौदा किया, अर्थात जो कुछ अल्लाह ने उतारा है उसे सरकशी और इस अप्रियता के कारण नहीं मानते कि अल्लाह अपना फ़ज़्ल (कृपा) अपने बन्दों में से जिसपर चाहता है क्यों उतारता है, अतः वे प्रकोप पर प्रकोप के अधिकारी हो गए है। और ऐसे इनकार करनेवालों के लिए अपमानजनक यातना है
90 - How evil is the thing for which they have bartered their souls, that is, they do not believe in what Allah has sent down because of their stubbornness and distaste for why Allah sends down His grace upon whomever He wills from among His servants. Therefore, they have become entitled to wrath upon wrath. And for such deniers is a humiliating punishment


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 91
91 - जब उनसे कहा जाता है, "अल्लाह ने जो कुछ उतारा है उस पर ईमान लाओ", तो कहते है, "हम तो उसपर ईमान रखते है जो हम पर उतरा है," और उसे मानने से इनकार करते हैं जो उसके पीछे है, जबकि वही सत्य है, उसकी पुष्टि करता है जो उसके पास है। कहो, "अच्छा तो इससे पहले अल्लाह के पैग़म्बरों की हत्या क्यों करते रहे हो, यदि तुम ईमानवाले हो?"
91 - When it is said to them, “Believe in what Allah has revealed,” they say, “We believe in what was revealed to us,” and they reject what followed. , while that is the truth, it confirms what it has. Say, “Then why did you kill Allah's prophets before, if you were believers?”


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 92
92 - तुम्हारे पास मूसा खुली-खुली निशानियाँ लेकर आया, फिर भी उसके बाद तुम ज़ालिम बनकर बछड़े को देवता बना बैठे
92 - Moses came to you with clear proofs, yet after him you became unjust and took the calf as a god.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 93
93 - कहो, "यदि अल्लाह के निकट आख़िरत का घर सारे इनसानों को छोड़कर केवल तुम्हारे ही लिए है, फिर तो मृत्यु की कामना करो, यदि तुम सच्चे हो।"
93 - Say, "If the final home with Allah is for you alone, to the exclusion of all other people, then wish for death if you are truthful."

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 94
94 - (ऐ रसूल) इन लोगों से कह दो कि अगर खुदा के नज़दीक आख़ेरत का घर (बेहिश्त) ख़ास तुम्हारे वास्ते है और लोगों के वासते नहीं है पस अगर तुम सच्चे हो तो मौत की आरजू क़रो
94 - (O Messenger) tell these people that if the next home near God is exclusively for you and not for the people, then if you are truthful then pray for death.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 95
95 - (ताकि जल्दी बेहिश्त में जाओ) लेकिन वह उन आमाले बद की वजह से जिनको उनके हाथों ने पहले से आगे भेजा है हरगिज़ मौत की आरज़ू न करेंगे और खुदा ज़ालिमों से खूब वाक़िफ है
95 - (So that they can go to heaven quickly) but they will never wish for death because of the evil deeds which their hands have already sent forward and God is well aware of the wrongdoers.

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 96
96 - तुम उन्हें सब लोगों से बढ़कर जीवन का लोभी पाओगे, यहाँ तक कि वे इस सम्बन्ध में शिर्क करनेवालो से भी बढ़े हुए है। उनका तो प्रत्येक व्यक्ति यह इच्छा रखता है कि क्या ही अच्छा होता कि उस हज़ार वर्ष की आयु मिले, जबकि यदि उसे यह आयु प्राप्त भी जाए, तो भी वह अपने आपको यातना से नहीं बचा सकता। अल्लाह देख रहा है, जो कुछ वे कर रहे है
96 - You will find them more greedy for life than all the people, so much so that they are more greedy in this regard than the polytheists. For them, every person wishes that how good it would be to live for a thousand years, whereas even if he gets this life, he cannot save himself from torture. Allah is watching whatever they do


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 97
97 - कहो, "जो कोई जिबरील का शत्रु हो, (तो वह अल्लाह का शत्रु है) क्योंकि उसने तो उसे अल्लाह ही के हुक्म से तम्हारे दिल पर उतारा है, जो उन (भविष्यवाणियों) के सर्वथा अनुकूल है जो उससे पहले से मौजूद हैं; और ईमानवालों के लिए मार्गदर्शन और शुभ-सूचना है
97 - Say, "Whoever is an enemy of Jibril, (then he is an enemy of Allah) because He revealed it to your heart by the command of Allah, which is in perfect accordance with those (prophecies) that existed before it." And there is guidance and good news for the believers.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 98
98 - जो कोई अल्लाह और उसके फ़रिश्तों और उसके रसूलों और जिबरील और मीकाईल का शत्रु हो, तो ऐसे इनकार करनेवालों का अल्लाह शत्रु है।"
98 - Whoever is an enemy of Allah and His angels and His messengers and Gabriel and Michael, then Allah is the enemy of those who disbelieve."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 99
99 - और हमने तुम्हारी ओर खुली-खुली आयतें उतारी है और उनका इनकार तो बस वही लोग करते हैस जो उल्लंघनकारी हैं
99 - And We have revealed to you clear verses, and those who reject them only are the transgressors.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 100
100 - क्या यह एक निश्चित नीति है कि जब कि उन्होंने कोई वचन दिया तो उनके एक गिरोह ने उसे उठा फेंका? बल्कि उनमें अधिकतर ईमान ही नहीं रखते
100 - Is it a settled policy that when he made a promise, one of his gang threw it away? In fact, most of them do not have faith at all.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 101
101 - और जब उनके पास अल्लाह की ओर से एक रसूल आया, जिससे उस (भविष्यवाणी) की पुष्टि हो रही है जो उनके पास थी, तो उनके एक गिरोह ने, जिन्हें किताब मिली थी, अल्लाह की किताब को अपने पीठ पीछे डाल दिया, मानो वे कुछ जानते ही नही
101 - And when there came to them a messenger from Allah, confirming that (prophecy) which they had, then a group of those who were given the Book threw the Book of Allah behind their backs, as if they don't know anything


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 102
102 - और जो वे उस चीज़ के पीछे पड़ गए जिसे शैतान सुलैमान की बादशाही पर थोपकर पढ़ते थे - हालाँकि सुलैमान ने कोई कुफ़्र नहीं किया था, बल्कि कुफ़्र तो शैतानों ने किया था; वे लोगों को जादू सिखाते थे - और उस चीज़ में पड़ गए जो बाबिल में दोनों फ़रिश्तों हारूत और मारूत पर उतारी गई थी। और वे किसी को भी सिखाते न थे जब तक कि कह न देते, "हम तो बस एक परीक्षा है; तो तुम कुफ़्र में न पड़ना।" तो लोग उन दोनों से वह कुछ सीखते है, जिसके द्वारा पति और पत्नी में अलगाव पैदा कर दे - यद्यपि वे उससे किसी को भी हानि नहीं पहुँचा सकते थे। हाँ, यह और बात है कि अल्लाह के हुक्म से किसी को हानि पहुँचनेवाली ही हो - और वह कुछ सीखते है जो उन्हें हानि ही पहुँचाए और उन्हें कोई लाभ न पहुँचाए। और उन्हें भली-भाँति मालूम है कि जो उसका ग्राहक बना, उसका आखिरत में कोई हिस्सा नहीं। कितनी बुरी चीज़ के बदले उन्होंने प्राणों का सौदा किया, यदि वे जानते (तो ठीक मार्ग अपनाते)
102 - And those who followed what the devils used to impose on the reign of Solomon - although it was not Solomon who disbelieved, but it was the devils who disbelieved; They taught people magic - and fell into that which was revealed in Babylon to the two angels Harut and Marut. And they did not teach anyone until they said, "We are only a test; so do not fall into disbelief." So people learn from both of them something by which they can create separation between husband and wife - although they could not harm anyone by that. Yes, it is a different matter if the command of Allah causes harm to someone - and they learn something which will only harm them and does not bring them any benefit. And he knows very well that whoever becomes his customer has no share in the hereafter. What an evil thing they traded their souls for, if they had known (they would have followed the right path).


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 103
103 - और यदि वे ईमान लाते और डर रखते, तो अल्लाह के यहाँ से मिलनेवाला बदला कहीं अच्छा था, यदि वे जानते (तो इसे समझ सकते)
103 - And if they had believed and feared, the reward from Allah would have been better, if they had known.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 104
104 - ऐ ईमान लानेवालो! 'राइना' न कहा करो, बल्कि 'उनज़ुरना' कहा और सुना करो। और इनकार करनेवालों के लिए दुखद यातना है
104 - O you who believe! Don't say 'Raina', rather say 'Unzurna' and hear it. And for the disbelievers is a painful punishment


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 105
105 - इनकार करनेवाले नहीं चाहते, न किताबवाले और न मुशरिक (बहुदेववादी) कि तुम्हारे रब की ओर से तुमपर कोई भलाई उतरे, हालाँकि अल्लाह जिसे चाहे अपनी दयालुता के लिए ख़ास कर ले; अल्लाह बड़ा अनुग्रह करनेवाला है
105 - It is not the wish of the disbelievers, nor of the People of the Book, nor of the polytheists, that any good should be sent down to you from your Lord, although Allah selects for His mercy whomever He wills; Allah is very gracious


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 106
106 - हम जिस आयत (और निशान) को भी मिटा दें या उसे भुला देते है, तो उससे बेहतर लाते है या उस जैसा दूसरा ही। क्या तुम नहीं जानते हो कि अल्लाह को हर चीज़ का सामर्थ्य प्राप्त है?
106 - Whatever verse (and sign) We erase or forget, We bring something better than it or another one like it. Do you not know that Allah has power over all things?


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 107
107 - क्या तुम नहीं जानते कि आकाशों और धरती का राज्य अल्लाह ही का है और अल्लाह से हटकर न तुम्हारा कोई मित्र है और न सहायक?
107 - Do you not know that to Allah belongs the kingdom of the heavens and the earth and that apart from Allah you have no friend or helper?


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 108
108 - (ऐ ईमानवालों! तुम अपने रसूल के आदर का ध्यान रखो) या तुम चाहते हो कि अपने रसूल से उसी प्रकार से प्रश्न और बात करो, जिस प्रकार इससे पहले मूसा से बात की गई है? हालाँकि जिस व्यक्ति न ईमान के बदले इनकार की नीति अपनाई, तो वह सीधे रास्ते से भटक गया
108 - (O you who believe! Take care of the honor of your Messenger) Or do you want to question and talk to your Messenger in the same way as Moses was talked to before? However, if anyone adopts the policy of denial instead of faith, he has strayed from the right path.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 109
109 - बहुत-से किताबवाले अपने भीतर की ईर्ष्या से चाहते है कि किसी प्रकार वे तुम्हारे ईमान लाने के बाद फेरकर तुम्हे इनकार कर देनेवाला बना दें, यद्यपि सत्य उनपर प्रकट हो चुका है, तो तुम दरगुज़र (क्षमा) से काम लो और जाने दो यहाँ तक कि अल्लाह अपना फ़ैसला लागू न कर दे। निस्संदेह अल्लाह को हर चीज़ की सामर्थ्य प्राप्त है
109 - Many of the People of the Book wish, out of jealousy within themselves, to somehow turn you back into a disbeliever after you have believed, although the Truth has been revealed to them, so be forgiving and let them go. Until Allah executes His decision. Undoubtedly Allah has power over everything


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 110
110 - और नमाज़ कायम करो और ज़कात दो और तुम स्वयं अपने लिए जो भलाई भी पेश करोगे, उसे अल्लाह के यहाँ मौजूद पाओगे। निस्संदेह जो कुछ तुम करते हो, अल्लाह उसे देख रहा है
110 - And perform the prayers and give the alms, and whatever good you provide for yourselves, you will find it with Allah. Surely Allah is Seeing of whatever you do.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 111
111 - और उनका कहना है, "कोई व्यक्ति जन्नत में प्रवेश नहीं करता सिवाय उससे जो यहूदी है या ईसाई है।" ये उनकी अपनी निराधार कामनाएँ है। कहो, "यदि तुम सच्चे हो तो अपने प्रमाण पेश करो।"
111 - And they say, “None will enter Heaven except he who is a Jew or a Christian.” These are their own baseless wishes. Say, “Produce your proofs if you are truthful.”


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 112
112 - क्यों नहीं, जिसने भी अपने-आपको अल्लाह के प्रति समर्पित कर दिया और उसका कर्म भी अच्छे से अच्छा हो तो उसका प्रतिदान उसके रब के पास है और ऐसे लोगो के लिए न तो कोई भय होगा और न वे शोकाकुल होंगे
112 - Why not, whoever submits himself to Allah and his deeds are the best, his reward is with his Lord and for such people there will be no fear, nor will they grieve.

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 113
113 - यहूदियों ने कहा, "ईसाईयों की कोई बुनियाद नहीं।" और ईसाइयों ने कहा, "यहूदियों की कोई बुनियाद नहीं।" हालाँकि वे किताब का पाठ करते है। इसी तरह की बात उन्होंने भी कही है जो ज्ञान से वंचित है। तो अल्लाह क़यामत के दिन उनके बीच उस चीज़ के विषय में निर्णय कर देगा, जिसके विषय में वे विभेद कर रहे है
113 - The Jews said, "The Christians have no foundation." And the Christians said, "The Jews have no foundation." Although they read the book. Similar thing has also been said by those who are deprived of knowledge. Then Allah will judge between them on the Day of Resurrection regarding that about which they differ.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 114
114 - और उससे बढ़कर अत्याचारी और कौन होगा जिसने अल्लाह की मस्जिदों को उसके नाम के स्मरण से वंचित रखा और उन्हें उजाडने पर उतारू रहा? ऐसे लोगों को तो बस डरते हुए ही उसमें प्रवेश करना चाहिए था। उनके लिए संसार में रुसवाई (अपमान) है और उनके लिए आख़िरत में बड़ी यातना नियत है
114 - And who is more unjust than him who deprives the mosques of Allah of the remembrance of His name and is determined to destroy them? Such people should have entered it only with fear. For them is disgrace in this world and for them is destined a great punishment in the Hereafter.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 115
115 - पूरब और पश्चिम अल्लाह ही के है, अतः जिस ओर भी तुम रुख करो उसी ओर अल्लाह का रुख़ है। निस्संदेह अल्लाह बड़ा समाईवाला (सर्वव्यापी) सर्वज्ञ है
115 - The East and the West belong to Allah, so whichever way you turn, that is the direction of Allah. Undoubtedly Allah is All-Comprehensive and All-Knowing.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 116
116 - कहते है, अल्लाह औलाद रखता है - महिमावाला है वह! (पूरब और पश्चिम हीं नहीं, बल्कि) आकाशों और धरती में जो कुछ भी है, उसी का है। सभी उसके आज्ञाकारी है
116 - It is said, Allah has children - Glorified is He! (Not only East and West, but) whatever is in the heavens and the earth belongs to Him. everyone is obedient to him


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 117
117 - वह आकाशों और धरती का प्रथमतः पैदा करनेवाला है। वह तो जब किसी काम का निर्णय करता है, तो उसके लिए बस कह देता है कि "हो जा" और वह हो जाता है
117 - He is the first creator of the heavens and the earth. Whenever He decides to do something, He simply says to it, "Be" and it becomes.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 118
118 - जिन्हें ज्ञान नहीं हैं, वे कहते है, "अल्लाह हमसे बात क्यों नहीं करता? या कोई निशानी हमारे पास आ जाए।" इसी प्रकार इनसे पहले के लोग भी कह चुके है। इन सबके दिल एक जैसे है। हम खोल-खोलकर निशानियाँ उन लोगों के लिए बयान कर चुके है जो विश्वास करें
118 - Those who do not know say, "Why does Allah not speak to us? Or should a sign come to us?" Similarly, people before him have also said this. They all have the same hearts. We have made the signs clear for people who believe.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 119
119 - निश्चित रूप से हमने तुम्हें हक़ के साथ शुभ-सूचना देनेवाला और डरानेवाला बनाकर भेजा। भड़कती आग में पड़नेवालों के विषय में तुमसे कुछ न पूछा जाएगा
119 - Certainly We have sent you with the truth as a giver of good news and a warner. You will not be questioned about those who fall into the blazing fire.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 120
120 - न यहूदी तुमसे कभी राज़ी होनेवाले है और न ईसाई जब तक कि तुम अनके पंथ पर न चलने लग जाओ। कह दो, "अल्लाह का मार्गदर्शन ही वास्तविक मार्गदर्शन है।" और यदि उस ज्ञान के पश्चात जो तुम्हारे पास आ चुका है, तुमने उनकी इच्छाओं का अनुसरण किया, तो अल्लाह से बचानेवाला न तो तुम्हारा कोई मित्र होगा और न सहायक
120 - Neither the Jews nor the Christians will ever be pleased with you unless you follow their religion. Say, “The guidance of Allah is the true guidance.” And if you follow their desires after the knowledge that has come to you, you will have neither a friend nor a helper save you from Allah.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 121
121 - जिन लोगों को हमने किताब दी है उनमें वे लोग जो उसे उस तरह पढ़ते है जैसा कि उसके पढ़ने का हक़ है, वही उसपर ईमान ला रहे है, और जो उसका इनकार करेंगे, वही घाटे में रहनेवाले है
121 - Among those to whom We have given the Book, those are those who read it as it is meant to be read, those are the ones who believe in it, and those who reject it, those are the losers.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 122
122 - ऐ इसराईल की सन्तान! मेरी उस कृपा को याद करो जो मैंने तुमपर की थी और यह कि मैंने तुम्हें संसारवालों पर श्रेष्ठता प्रदान की
122 - O Children of Israel! Remember My favor which I bestowed upon you and that I gave you superiority over the people of the world.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 123
123 - और उस दिन से डरो, जब कोई न किसी के काम आएगा, न किसी की ओर से अर्थदंड स्वीकार किया जाएगा, और न कोई सिफ़ारिश ही उसे लाभ पहुँचा सकेगी, और न उनको कोई सहायता ही पहुँच सकेगी
123 - And beware of a Day when no one will be of any use to anyone, and no penalty will be accepted from anyone, and no intercession will benefit him, and no help will come to him.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 124
124 - और याद करो जब इबराहीम की उसके रब से कुछ बातों में परीक्षा ली तो उसने उसको पूरा कर दिखाया। उसने कहा, "मैं तुझे सारे इनसानों का पेशवा बनानेवाला हूँ।" उसने निवेदन किया, " और मेरी सन्तान में भी।" उसने कहा, "ज़ालिम मेरे इस वादे के अन्तर्गत नहीं आ सकते।"
124 - And remember when Abraham was tested by his Lord about some things and he fulfilled them. He said, “I am going to make you the leader of all humans.” He requested, “And in my children also.” He said, “The oppressors cannot come under this promise of mine.”


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 125
125 - और याद करो जब हमने इस घर (काबा) को लोगों को लिए केन्द्र और शान्तिस्थल बनाया - और, "इबराहीम के स्थल में से किसी जगह को नमाज़ की जगह बना लो!" - और इबराहीम और इसमाईल को ज़िम्मेदार बनाया। "तुम मेरे इस घर को तवाफ़ करनेवालों और एतिकाफ़ करनेवालों के लिए और रुकू और सजदा करनेवालों के लिए पाक-साफ़ रखो।"
125 - And recall when We made the House (the Ka'bah) a center and a place of peace for the people - and, "Make a place for prayer out of the place of Abraham." - And made Abraham and Ishmael responsible. "You keep this house of mine pure for those who perform Tawaf and Itikaf and for those who perform Ruku and Sajdah."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 126
126 - और याद करो जब इबराहीम ने कहा, "ऐ मेरे रब! इसे शान्तिमय भू-भाग बना दे और इसके उन निवासियों को फलों की रोज़ी दे जो उनमें से अल्लाह और अन्तिम दिन पर ईमान लाएँ।" कहा, "और जो इनकार करेगा थोड़ा फ़ायदा तो उसे भी दूँगा, फिर उसे घसीटकर आग की यातना की ओर पहुँचा दूँगा और वह बहुत-ही बुरा ठिकाना है!
126 - And recall when Abraham said, “O My Lord, make this a peaceful land, and provide its people with fruits as sustenance for those among them who believe in Allah and the Last Day.” He said, "And whoever disbelieves, I will give him some benefit, then I will drag him to the punishment of the Fire and that is a very bad destination!



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 127
127 - और याद करो जब इबराहीम और इसमाईल इस घर की बुनियादें उठा रहे थे, (तो उन्होंने प्रार्थना की), "ऐ हमारे रब! हमारी ओर से इसे स्वीकार कर ले, निस्संदेह तू सुनता-जानता है
127 - And recall when Abraham and Ishmael were raising the foundations of the House, (then they) prayed, "Our Lord! Accept it from us, surely You are the Hearing and the Knowing."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 128
128 - ऐ हमारे रब! हम दोनों को अपना आज्ञाकारी बना और हमारी संतान में से अपना एक आज्ञाकारी समुदाय बना; और हमें हमारे इबादत के तरीक़े बता और हमारी तौबा क़बूल कर। निस्संदेह तू तौबा क़बूल करनेवाला, अत्यन्त दयावान है
128 - Our Lord! Make us both obedient to you and make from our children an obedient community; And show us the ways of our worship and accept our repentance. Surely You are the Acceptor of Repentance, the Most Merciful


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 129
129 - ऐ हमारे रब! उनमें उन्हीं में से एक ऐसा रसूल उठा जो उन्हें तेरी आयतें सुनाए और उनको किताब और तत्वदर्शिता की शिक्षा दे और उन (की आत्मा) को विकसित करे। निस्संदेह तू प्रभुत्वशाली, तत्वदर्शी है
129 - Our Lord! Raise among them a Messenger from among them who will recite to them Your revelations and teach them the Book and wisdom and develop their (souls). Undoubtedly you are the master, the wise one.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 130
130 - कौन है जो इबराहीम के पंथ से मुँह मोड़े सिवाय उसके जिसने स्वयं को पतित कर लिया? और उसे तो हमने दुनिया में चुन लिया था और निस्संदेह आख़िरत में उसकी गणना योग्य लोगों में होगी
130 - Who would turn his back on the religion of Abraham except he who has committed suicide? And We chose him in this world and undoubtedly in the Hereafter he will be counted among the worthy people.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 131
131 - क्योंकि जब उससे रब ने कहा, "मुस्लिम (आज्ञाकारी) हो जा।" उसने कहा, "मैं सारे संसार के रब का मुस्लिम हो गया।
131 - Because when the Lord said to him, "Become a Muslim (obedient)." He said, "I have become a Muslim of the Lord of the worlds.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 132
132 - और इसी की वसीयत इबराहीम ने अपने बेटों को की और याक़ूब ने भी (अपनी सन्तानों को की) कि, "ऐ मेरे बेटों! अल्लाह ने तुम्हारे लिए यही दीन (धर्म) चुना है, तो इस्लाम (ईश-आज्ञापालन) को अतिरिक्त किसी और दशा में तुम्हारी मृत्यु न हो।
132 - And this is what Abraham bequeathed to his sons and Jacob also (bequeathed to his descendants), "O my sons! Allah has chosen this religion for you, so Islam (obedience to God) is an additional choice." In no other case should you die.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 133
133 - (क्या तुम इबराहीम के वसीयत करते समय मौजूद थे? या तुम मौजूद थे जब याक़ूब की मृत्यु का समय आया? जब उसने बेटों से कहा, "तुम मेरे पश्चात किसकी इबादत करोगे?" उन्होंने कहा, "हम आपके इष्ट-पूज्य और आपके पूर्वज इबराहीम और इसमाईल और इसहाक़ के इष्ट-पूज्य की बन्दगी करेंगे - जो अकेला इष्ट-पूज्य है, और हम उसी के आज्ञाकारी (मुस्लिम) हैं।"
133 - (Were you present when Abraham made a testament? Or were you present when Jacob died? When he said to his sons, “What will you worship after me?” They said, “We are your worshipers, Your ancestors will worship the deities of Abraham and Ishmael and Isaac - the only deity, and to Him we submit (Muslims)."

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 134
134 - वह एक गिरोह था जो गुज़र चुका, जो कुछ उसने कमाया वह उसका है, और जो कुछ तुमने कमाया वह तुम्हारा है। और जो कुछ वे करते रहे उसके विषय में तुमसे कोई पूछताछ न की जाएगी
134 - He was a gang that passed away, whatever he earned is his, and whatever you earned is yours. And you will not be questioned about what they used to do.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 135
135 - वे कहते हैं, "यहूदी या ईसाई हो जाओ तो मार्ग पर लोगे।" कहो, "नहीं, बल्कि इबराहीम का पंथ अपनाओ जो एक (अल्लाह) का हो गया था, और वह बहुदेववादियों में से न था।"
135 - They say, "Become a Jew or a Christian and you will be guided." Say, “No, rather follow the religion of Abraham, who became one (Allah) and was not among the polytheists.”


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 136
136 - कहो, "हम ईमान लाए अल्लाह पर और उस चीज़ पर जो हमारी ओर से उतरी और जो इबराहीम और इसमाईल और इसहाक़ और याक़ूब और उसकी संतान की ओर उतरी, और जो मूसा और ईसा को मिली, और जो सभी नबियों को उनके रब की ओर से प्रदान की गई। हम उनमें से किसी के बीच अन्तर नहीं करते और हम केवल उसी के आज्ञाकारी हैं।"
136 - Say, “We believe in Allah and in what was revealed to us, and in what was revealed to Abraham, and Ishmael, and Isaac, and Jacob, and his progeny, and in what was given to Moses and Jesus, and in what was revealed to all the prophets before their Lord. We do not differentiate between any of them and we submit only to Him.”


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 137
137 - फिर यदि वे उसी तरह ईमान लाएँ जिस तरह तुम ईमान लाए हो, तो उन्होंने मार्ग पा लिया। और यदि वे मुँह मोड़े, तो फिर वही विरोध में पड़े हुए है। अतः तुम्हारी जगह स्वयं अल्लाह उनसे निबटने के लिए काफ़ी है; वह सब कुछ सुनता, जानता है
137 - Then if they believe as you have believed, then they have been guided. And if they turn away, then they are the ones in opposition. Therefore, Allah Himself is sufficient to deal with them in your place; He hears and knows everything


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 138
138 - (कहो,) "अल्लाह का रंग ग्रहण करो, उसके रंग से अच्छा और किसका रंह हो सकता है? और हम तो उसी की बन्दगी करते हैं।"
138 - (Say,) "Accept the color of Allah, whose color can be better than His color? And it is Him we worship."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 139
139 - कहो, "क्या तुम अल्लाह के विषय में हमसे झगड़ते हो, हालाँकि वही हमारा रब भी है, और तुम्हारा रब भी? और हमारे लिए हमारे कर्म हैं और तुम्हारे लिए तुम्हारे कर्म। और हम तो बस निरे उसी के है।"
139 - Say, "Do you argue with us about Allah, although He is our Lord and your Lord? And for Us are our deeds, and for you are your deeds. And to Him we belong."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 140
140 - या तुम कहते हो कि इबराहीम और इसमाईल और इसहाक़ और याक़ूब और उनकी संतान सब के सब यहूदी या ईसाई थे? कहो, "तुम अधिक जानते हो या अल्लाह? और उससे बढ़कर ज़ालिम कौन होगा, जिसके पास अल्लाह की ओर से आई हुई कोई गवाही हो, और वह उसे छिपाए? और जो कुछ तुम कर रहे हो, अल्लाह उससे बेखबर नहीं है।"
140 - Or do you say that Abraham, Ishmael, Isaac, Jacob, and their descendants were all Jews or Christians? Say, "Do you know better or Allah? And who is more unjust than him who has a testimony from Allah, and conceals it? And Allah is not unaware of what you do."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 141
141 - वह एक गिरोह थो जो गुज़र चुका, जो कुछ उसने कमाया वह उसके लिए है और जो कुछ तुमने कमाया वह तुम्हारे लिए है। और तुमसे उसके विषय में न पूछा जाएगा, जो कुछ वे करते रहे है
141 - He is a group that has passed away, for him is what he earned, and for you is what you earned. And you will not be asked about what they used to do.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 142
142 - मूर्ख लोग अब कहेंगे, "उन्हें उनके उस क़िबले (उपासना-दिशा) से, जिस पर वे थे किस ची़ज़ ने फेर दिया?" कहो, "पूरब और पश्चिम अल्लाह ही के है, वह जिसे चाहता है सीधा मार्ग दिखाता है।"
142 - The foolish people will now say, “What turned them away from the Qibla (direction of worship) they were on?” Say, “The East and the West belong to Allah, He guides whomever He wills.”


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 143
143 - और इसी प्रकार हमने तुम्हें बीच का एक उत्तम समुदाय बनाया है, ताकि तुम सारे मनुष्यों पर गवाह हो, और रसूल तुमपर गवाह हो। और जिस (क़िबले) पर तुम रहे हो उसे तो हमने केवल इसलिए क़िबला बनाया था कि जो लोग पीठ-पीछे फिर जानेवाले है, उनसे हम उनको अलग जान लें जो रसूल का अनुसरण करते है। और यह बात बहुत भारी (अप्रिय) है, किन्तु उन लोगों के लिए नहीं जिन्हें अल्लाह ने मार्ग दिखाया है। और अल्लाह ऐसा नहीं कि वह तुम्हारे ईमान को अकारथ कर दे, अल्लाह तो इनसानों के लिए अत्यन्त करूणामय, दयावान है
143 - And thus We made you a perfect community, that you may be witnesses to all mankind, and that the Messenger may be a witness to you. And We made the direction (qibla) on which you were staying only so that We may distinguish those who follow the Messenger from those who turn on their backs. And this is very heavy (unpleasant), but not for those whom Allah has guided. And Allah is not such that He will make your faith void, Allah is very merciful and merciful towards humans.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 144
144 - हम आकाश में तुम्हारे मुँह की गर्दिश देख रहे है, तो हम अवश्य ही तुम्हें उसी क़िबले का अधिकारी बना देंगे जिसे तुम पसन्द करते हो। अतः मस्जिदे हराम (काबा) की ओर अपना रूख़ करो। और जहाँ कहीं भी हो अपने मुँह उसी की ओर करो - निश्चय ही जिन लोगों को किताब मिली थी, वे भली-भाँति जानते है कि वही उनके रब की ओर से हक़ है, इसके बावजूद जो कुछ वे कर रहे है अल्लाह उससे बेखबर नहीं है
144 - We are watching the direction of your face in the sky, so We will definitely make you the owner of the Qiblah which you prefer. So turn your face towards Masjid Haram (Kaaba). And wherever you may be, turn your faces towards Him - surely those who were given the Book know well that it is the Truth from their Lord, yet Allah is not unaware of whatever they do.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 145
145 - यदि तुम उन लोगों के पास, जिन्हें किताब दी गई थी, कोई भी निशानी ले आओ, फिर भी वे तुम्हारे क़िबले का अनुसरण नहीं करेंगे और तुम भी उसके क़िबले का अनुसरण करने वाले नहीं हो। और वे स्वयं परस्पर एक-दूसरे के क़िबले का अनुसरण करनेवाले नहीं हैं। और यदि तुमने उस ज्ञान के पश्चात, जो तुम्हारे पास आ चुका है, उनकी इच्छाओं का अनुसरण किया, तो निश्चय ही तुम्हारी गणना ज़ालिमों में होगी
145 - Even if you were to bring any sign to those who were given the Book, they would not follow your direction, nor will you follow its direction. And they themselves do not follow each other's Qibla. And if you followed their desires after the knowledge that has come to you, you would surely be numbered among the wrongdoers.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 146
146 - जिन लोगों को हमने किताब दी है वे उसे पहचानते है, जैसे अपने बेटों को पहचानते है और उनमें से कुछ सत्य को जान-बूझकर छिपा रहे हैं
146 - Those to whom We have given the Book recognize it as they recognize their own sons, and some of them are deliberately hiding the truth.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 147
147 - सत्य तुम्हारे रब की ओर से है। अतः तुम सन्देह करनेवालों में से कदापि न होगा
147 - The truth is from your Lord. Therefore you will never be among those who doubt.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 148
148 - प्रत्येक की एक ही दिशा है, वह उसी की ओर मुख किेए हुए है, तो तुम भलाईयों में अग्रसरता दिखाओ। जहाँ कहीं भी तुम होगे अल्लाह तुम सबको एकत्र करेगा। निस्संदेह अल्लाह को हर चीज़ की सामर्थ्य प्राप्त है
148 - Everyone has only one direction, he is facing towards it, so you should take initiative in doing good. Wherever you are, Allah will gather you all together. Undoubtedly Allah has power over everything


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 149
149 - और जहाँ से भी तुम निकलों, 'मस्जिदे हराम' (काबा) की ओर अपना मुँह फेर लिया करो। निस्संदेह यही तुम्हारे रब की ओर से हक़ है। जो कुछ तुम करते हो, अल्लाह उससे बेख़बर नहीं है
149 - And wherever you go, turn your face towards the Sacred Mosque (Kaaba). Undoubtedly this is the truth from your Lord. Allah is not unaware of whatever you do


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 150
150 - जहाँ से भी तुम निकलो, 'मस्जिदे हराम' की ओर अपना मुँह फेर लिया करो, और जहाँ कहीं भी तुम हो उसी की ओर मुँह कर लिया करो, ताकि लोगों के पास तुम्हारे ख़िलाफ़ कोई हुज्जत बाक़ी न रहे - सिवाय उन लोगों के जो उनमें ज़ालिम हैं, तुम उनसे न डरो, मुझसे ही डरो - और ताकि मैं तुमपर अपनी नेमत पूरी कर दूँ, और ताकि तुम सीधी राह चलो
150 - Wherever you go, turn your face towards the Sacred Mosque, and wherever you are, turn your face towards it, so that people may have no authority against you except those people. Do not fear those who are unjust among them, fear Me only - and that I may complete My blessings upon you, and that you may follow the right path.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 151
151 - जैसाकि हमने तुम्हारे बीच एक रसूल तुम्हीं में से भेजा जो तुम्हें हमारी आयतें सुनाता है, तुम्हें निखारता है, और तुम्हें किताब और हिकमत (तत्वदर्शिता) की शिक्षा देता है और तुम्हें वह कुछ सिखाता है, जो तुम जानते न थे
151 - Just as We sent among you a messenger from among you, who recites Our revelations to you, refines you, and teaches you the Book and wisdom, and teaches you what you did not know.

अल-बक़रा (Al-Baqarah) 152
152 - अतः तुम मुझे याद रखो, मैं भी तुम्हें याद रखूँगा। और मेरा आभार स्वीकार करते रहना, मेरे प्रति अकृतज्ञता न दिखलाना
152 - So you remember me, I will also remember you. And keep accepting my gratitude, do not show ingratitude towards me


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 153
153 - ऐ ईमान लानेवालो! धैर्य और नमाज़ से मदद प्राप्त। करो। निस्संदेह अल्लाह उन लोगों के साथ है जो धैर्य और दृढ़ता से काम लेते है
153 - O you who believe! Helped by patience and prayer. do it. Surely Allah is with those who exercise patience and perseverance.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 154
154 - और जो लोग अल्लाह के मार्ग में मारे जाएँ उन्हें मुर्दा न कहो, बल्कि वे जीवित है, परन्तु तुम्हें एहसास नहीं होता
154 - And do not call those who are killed in the cause of Allah dead, but they are alive, but you do not realize.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 155
155 - और हम अवश्य ही कुछ भय से, और कुछ भूख से, और कुछ जान-माल और पैदावार की कमी से तुम्हारी परीक्षा लेंगे। और धैर्य से काम लेनेवालों को शुभ-सूचना दे दो
155 - And We will certainly test you with some fear, and some hunger, and some loss of lives and property and crops. And give good news to those who exercise patience


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 156
156 - जो लोग उस समय, जबकि उनपर कोई मुसीबत आती है, कहते है, "निस्संदेह हम अल्लाह ही के है और हम उसी की ओर लौटने वाले है।"
156 - Those who, when a calamity befalls them, say, "Surely we belong to Allah, and to Him we will return."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 157
157 - यही लोग है जिनपर उनके रब की विशेष कृपाएँ है और दयालुता भी; और यही लोग है जो सीधे मार्ग पर हैं
157 - These are the people upon whom there are special blessings and mercy from their Lord; And these are the people who are on the right path


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 158
158 - निस्संदेह सफ़ा और मरवा अल्लाह की विशेष निशानियों में से हैं; अतः जो इस घर (काबा) का हज या उमपा करे, उसके लिए इसमें कोई दोष नहीं कि वह इन दोनों (पहाडियों) के बीच फेरा लगाए। और जो कोई स्वेच्छा और रुचि से कोई भलाई का कार्य करे तो अल्लाह भी गुणग्राहक, सर्वज्ञ है
158 - Undoubtedly Safa and Marwa are among the special signs of Allah; Therefore, whoever performs Hajj or Umpah of this House (Kaaba), there is no blame in him if he travels between these two (hills). And whoever does any good work willingly and with interest, Allah is also Appreciative and All-Knowing.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 159
159 - जो लोग हमारी उतारी हुई खुली निशानियों और मार्गदर्शन को छिपाते है, इसके बाद कि हम उन्हें लोगों के लिए किताब में स्पष्ट कर चुके है; वही है जिन्हें अल्लाह धिक्कारता है - और सभी धिक्कारने वाले भी उन्हें धिक्कारते है
159 - Those who conceal the clear proofs and guidance We have revealed, after We have made them clear to the people in the Book; He is the one whom Allah curses - and all the cursers also curse him.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 160
160 - सिवाय उनके जिन्होंने तौबा कर ली और सुधार कर लिया, और साफ़-साफ़ बयान कर दिया, तो उनकी तौबा मैं क़बूल करूँगा; मैं बड़ा तौबा क़बूल करनेवाला, अत्यन्त दयावान हूँ
160 - Except for those who have repented and made amends and have made a clear statement, then I will accept their repentance; I am the Most Accepting of Repentance, the Most Merciful


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 161
161 - जिन लोगों ने कुफ़्र किया और काफ़िर (इनकार करनेवाले) ही रहकर मरे, वही हैं जिनपर अल्लाह की, फ़रिश्तों की और सारे मनुष्यों की, सबकी फिटकार है
161 - Those who disbelieved and died as disbelievers, they are the ones who are cursed by Allah, the angels and all the humans.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 162
162 - इसी दशा में वे सदैव रहेंगे, न उनकी यातना हल्की की जाएगी और न उन्हें मुहलत ही मिलेगी
162 - They will remain in this condition forever, neither will their punishment be lightened nor will they be given any respite.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 163
163 - तुम्हारा पूज्य-प्रभु अकेला पूज्य-प्रभु है, उस कृपाशील और दयावान के अतिरिक्त कोई पूज्य-प्रभु नहीं
163 - Your revered Lord is the only revered Lord, there is no other revered Lord except that merciful and merciful one.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 164
164 - निस्संदेह आकाशों और धरती की संरचना में, और रात और दिन की अदला-बदली में, और उन नौकाओं में जो लोगों की लाभप्रद चीज़े लेकर समुद्र (और नदी) में चलती है, और उस पानी में जिसे अल्लाह ने आकाश से उतारा, फिर जिसके द्वारा धरती को उसके निर्जीव हो जाने के पश्चात जीवित किया और उसमें हर एक (प्रकार के) जीवधारी को फैलाया और हवाओं को गर्दिश देने में और उन बादलों में जो आकाश और धरती के बीच (काम पर) नियुक्त होते है, उन लोगों के लिए कितनी ही निशानियाँ है जो बुद्धि से काम लें
164 - Indeed, in the structure of the heavens and the earth, and in the alternation of night and day, and in the boats that float in the sea (and rivers) carrying benefits for people, and in the water that Allah sends down from the sky. Then by Whom He brought the earth to life after it had become lifeless and spread every living creature in it and is responsible for providing air to the winds and the clouds that are deployed between the sky and the earth. There are so many signs for which one should use the intellect.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 165
165 - कुछ लोग ऐसे भी है जो अल्लाह से हटकर दूसरों को उसके समकक्ष ठहराते है, उनसे ऐसा प्रेम करते है जैसा अल्लाह से प्रेम करना चाहिए। और कुछ ईमानवाले है उन्हें सबसे बढ़कर अल्लाह से प्रेम होता है। और ये अत्याचारी (बहुदेववादी) जबकि यातना देखते है, यदि इस तथ्य को जान लेते कि शक्ति सारी की सारी अल्लाह ही को प्राप्त हो और यह कि अल्लाह अत्यन्त कठोर यातना देनेवाला है (तो इनकी नीति कुछ और होती)
165 - There are some people who equate others other than Allah with Him and love them as one should love Allah. And there are some believers who love Allah most of all. And if these wrongdoers (polytheists) while watching the torment, had they known the fact that all power belongs to Allah alone and that Allah is the most severe in punishment (then their policy would have been different).



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 166
166 - जब वे लोग जिनके पीछे वे चलते थे, यातना को देखकर अपने अनुयायियों से विरक्त हो जाएँगे और उनके सम्बन्ध और सम्पर्क टूट जाएँगे
166 - When those whom they followed will turn away from their followers after seeing the punishment, and their relations and connections will be severed.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 167
167 - वे लोग जो उनके पीछे चले थे कहेंगे, "काश! हमें एक बार (फिर संसार में लौटना होता तो जिस तरह आज ये हमसे विरक्त हो रहे हैं, हम भी इनसे विरक्त हो जाते।" इस प्रकार अल्लाह उनके लिए संताप बनाकर उन्हें कर्म दिखाएगा और वे आग (जहन्नम) से निकल न सकेंगे
167 - Those who followed them will say, "If only we were to return to this world once again, we too would become disinterested in them just as they are disinterested in us today." Thus, Allah will make them chastisement for them. Karma will show and they will not be able to escape from the fire (Hell).


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 168
168 - ऐ लोगों! धरती में जो हलाल और अच्छी-सुथरी चीज़ें हैं उन्हें खाओ और शैतान के पदचिन्हों पर न चलो। निस्संदेह वह तुम्हारा खुला शत्रु है
168 - O people! Eat of what is lawful and good on earth, and do not follow the footsteps of Satan. undoubtedly he is your open enemy


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 169
169 - वह तो बस तुम्हें बुराई और अश्लीलता पर उकसाता है और इसपर कि तुम अल्लाह पर थोपकर वे बातें कहो जो तुम नहीं जानते
169 - He only incites you to evil and obscenity and that you should ascribe to Allah what you do not know.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 170
170 - और जब उनसे कहा जाता है, "अल्लाह ने जो कुछ उतारा है उसका अनुसरण करो।" तो कहते है, "नहीं बल्कि हम तो उसका अनुसरण करेंगे जिसपर हमने अपने बाप-दादा को पाया है।" क्या उस दशा में भी जबकि उनके बाप-दादा कुछ भी बुद्धि से काम न लेते रहे हों और न सीधे मार्ग पर रहे हों?
170 - And when it is said to them, “Follow what Allah has revealed.” So they say, "No, rather we will follow that on which we found our forefathers." Even if their forefathers were neither wise nor were on the straight path?


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 171
171 - इन इनकार करनेवालों की मिसाल ऐसी है जैसे कोई ऐसी चीज़ों को पुकारे जो पुकार और आवाज़ के सिवा कुछ न सुनती और समझती हो। ये बहरे हैं, गूँगें हैं, अन्धें हैं; इसलिए ये कुछ भी नहीं समझ सकते
171 - The example of those who disbelieve is like someone calling on something that hears and understands nothing except calling and sound. They are deaf, dumb, blind; That's why they can't understand anything


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 172
172 - ऐ ईमान लानेवालो! जो अच्छी-सुथरी चीज़ें हमने तुम्हें प्रदान की हैं उनमें से खाओ और अल्लाह के आगे कृतज्ञता दिखलाओ, यदि तुम उसी की बन्दगी करते हो
172 - O you who believe! Eat of the good things We have provided for you, and be thankful to Allah, if it is Him that you serve.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 173
173 - उसने तो तुमपर केवल मुर्दार और ख़ून और सूअर का माँस और जिस पर अल्लाह के अतिरिक्त किसी और का नाम लिया गया हो, हराम ठहराया है। इसपर भी जो बहुत मजबूर और विवश हो जाए, वह अवज्ञा करनेवाला न हो और न सीमा से आगे बढ़नेवाला हो तो उसपर कोई गुनाह नहीं। निस्संदेह अल्लाह अत्यन्त क्षमाशील, दयावान है
173 - He has forbidden you only carrion and blood and the flesh of swine and anything on which the name of anyone other than Allah has been invoked. Even if one is very forced and helpless, if he is neither disobedient nor one who goes beyond the limits, then there is no sin on him. Surely Allah is Most Forgiving, Most Merciful


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 174
174 - जो लोग उस चीज़ को छिपाते है जो अल्लाह ने अपनी किताब में से उतारी है और उसके बदले थोड़े मूल्य का सौदा करते है, वे तो बस आग खाकर अपने पेट भर रहे है; और क़ियामत के दिन अल्लाह न तो उनसे बात करेगा और न उन्हें निखारेगा; और उनके लिए दुखद यातना है
174 - Those who conceal what Allah revealed in His Book and exchange it for a small price, they are only filling their bellies with the fire; And on the Day of Judgment, Allah will neither speak to them nor improve them; and for them is a painful punishment


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 175
175 - यहीं लोग हैं जिन्होंने मार्गदर्शन के बदले पथभ्रष्टका मोल ली; और क्षमा के बदले यातना के ग्राहक बने। तो आग को सहन करने के लिए उनका उत्साह कितना बढ़ा हुआ है!
175 - These are the people who have exchanged guidance for error; And instead of forgiveness, they became victims of torture. So how great is their enthusiasm to bear the fire!


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 176
176 - वह (यातना) इसलिए होगी कि अल्लाह ने तो हक़ के साथ किताब उतारी, किन्तु जिन लोगों ने किताब के मामले में विभेद किया वे हठ और विरोध में बहुत दूर निकल गए
176 - That (torment) will happen because Allah has sent down the Book with the truth, but those who differ about the Book have gone too far in their stubbornness and opposition.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 177
177 - नेकी केवल यह नहीं है कि तुम अपने मुँह पूरब और पश्चिम की ओर कर लो, बल्कि नेकी तो उसकी नेकी है जो अल्लाह अन्तिम दिन, फ़रिश्तों, किताब और नबियों पर ईमान लाया और माल, उसके प्रति प्रेम के बावजूद नातेदारों, अनाथों, मुहताजों, मुसाफ़िरों और माँगनेवालों को दिया और गर्दनें छुड़ाने में भी, और नमाज़ क़ायम की और ज़कात दी और अपने वचन को ऐसे लोग पूरा करनेवाले है जब वचन दें; और तंगी और विशेष रूप से शारीरिक कष्टों में और लड़ाई के समय में जमनेवाले हैं, तो ऐसे ही लोग है जो सच्चे सिद्ध हुए और वही लोग डर रखनेवाले हैं
177 - Righteousness is not only that you turn your faces towards the East and the West, but righteousness is the righteousness of the one who believes in Allah, the Last Day, the angels, the Book, and the prophets, and provides wealth to relatives, orphans, Gave to the needy, travelers and those who begged, and also helped in relieving the sufferings, and established namaz and gave Zakat and such are the people who fulfill their promise when they make a promise; And those who freeze in hardships and especially in physical hardships and in times of war, then such are the people who have been proven truthful and they are the ones who fear.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 178
178 - ऐ ईमान लानेवालो! मारे जानेवालों के विषय में हत्यादंड (क़िसास) तुमपर अनिवार्य किया गया, स्वतंत्र-स्वतंत्र बराबर है और ग़़ुलाम-ग़ुलाम बराबर है और औरत-औरत बराबर है। फिर यदि किसी को उसके भाई की ओर से कुछ छूट मिल जाए तो सामान्य रीति का पालन करना चाहिए; और भले तरीके से उसे अदा करना चाहिए। यह तुम्हारें रब की ओर से एक छूट और दयालुता है। फिर इसके बाद भो जो ज़्यादती करे तो उसके लिए दुखद यातना है
178 - O you who believe! The punishment for murder (Qisas) has been made mandatory for you in respect of those who are killed, free man is equal, slave man is equal and woman man woman is equal. Then if someone gets some exemption from his brother, then the normal custom should be followed; And it should be paid in a good way. This is a remission and a mercy from your Lord. Then whoever commits excess after this will have a painful punishment for him.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 179
179 - ऐ बुद्धि और समझवालों! तुम्हारे लिए हत्यादंड (क़िसास) में जीवन है, ताकि तुम बचो
179 - O people of wisdom and understanding! There is life for you in punishment for murder (Qisas), so that you may be saved


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 180
180 - जब तुममें से किसी की मृत्यु का समय आ जाए, यदि वह कुछ माल छोड़ रहा हो, तो माँ-बाप और नातेदारों को भलाई की वसीयत करना तुमपर अनिवार्य किया गया। यह हक़ है डर रखनेवालों पर
180 - When the time of death approaches for one of you, if he leaves behind any wealth, it is prescribed for you to make a bequest of good to the parents and relatives. This is the right of those who fear


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 181
181 - तो जो कोई उसके सुनने के पश्चात उसे बदल डाले तो उसका गुनाह उन्हीं लोगों पर होगा जो इसे बदलेंगे। निस्संदेह अल्लाह सब कुछ सुननेवाला और जाननेवाला है
181 - So whoever changes it after he has heard it, his sin will be upon those who change it. Surely Allah is All-Hearer and All-Knower.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 182
182 - फिर जिस किसी वसीयत करनेवाले को न्याय से किसी प्रकार के हटने या हक़़ मारने की आशंका हो, इस कारण उनके (वारिसों के) बीच सुधार की व्यवस्था कर दें, तो उसपर कोई गुनाह नहीं। निस्संदेह अल्लाह क्षमाशील, अत्यन्त दयावान है
182 - Then, if the testator has any apprehension about any departure from justice or violation of his rights, and hence makes arrangements for rectification among them (heirs), then there is no sin on him. Surely Allah is Forgiving, Most Merciful


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 183
183 - ऐ ईमान लानेवालो! तुमपर रोज़े अनिवार्य किए गए, जिस प्रकार तुमसे पहले के लोगों पर किए गए थे, ताकि तुम डर रखनेवाले बन जाओ
183 - O you who believe! Fasting is prescribed for you, as it was prescribed for those before you, so that you may become mindful.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 184
184 - गिनती के कुछ दिनों के लिए - इसपर भी तुममें कोई बीमार हो, या सफ़र में हो तो दूसरे दिनों में संख्या पूरी कर ले। और जिन (बीमार और मुसाफ़िरों) को इसकी (मुहताजों को खिलाने की) सामर्थ्य हो, उनके ज़िम्मे बदलें में एक मुहताज का खाना है। फिर जो अपनी ख़ुशी से कुछ और नेकी करे तो यह उसी के लिए अच्छा है और यह कि तुम रोज़ा रखो तो तुम्हारे लिए अधिक उत्तम है, यदि तुम जानो
184 - For some days of counting - Even if someone among you is sick, or is on a journey, then complete the number on other days. And those (sick and travelers) who have the ability to do so (feed the needy), the responsibility of changing them is to feed one needy. Then whoever does some other good out of his own free will, it is better for him, and that you fast is better for you, if you only knew.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 185
185 - रमज़ान का महीना जिसमें कुरआन उतारा गया लोगों के मार्गदर्शन के लिए, और मार्गदर्शन और सत्य-असत्य के अन्तर के प्रमाणों के साथा। अतः तुममें जो कोई इस महीने में मौजूद हो उसे चाहिए कि उसके रोज़े रखे और जो बीमार हो या सफ़र में हो तो दूसरे दिनों में गिनती पूरी कर ले। अल्लाह तुम्हारे साथ आसानी चाहता है, वह तुम्हारे साथ सख़्ती और कठिनाई नहीं चाहता, (वह तुम्हारे लिए आसानी पैदा कर रहा है) और चाहता है कि तुम संख्या पूरी कर लो और जो सीधा मार्ग तुम्हें दिखाया गया है, उस पर अल्लाह की बड़ाई प्रकट करो और ताकि तुम कृतज्ञ बनो
185 - The month of Ramadan in which the Quran was revealed for guidance to people, and with guidance and proofs of the difference between truth and falsehood. Therefore, whoever among you is present in this month should fast it, and whoever is sick or on a journey should complete the fasting on other days. Allah desires ease for you, He does not desire hardship for you, (He is creating ease for you) and desires that you complete the number and glorify Allah for the straight path that has been shown to you. do and so that you may be grateful


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 186
186 - और जब तुमसे मेरे बन्दे मेरे सम्बन्ध में पूछें, तो मैं तो निकट ही हूँ, पुकार का उत्तर देता हूँ, जब वह मुझे पुकारता है, तो उन्हें चाहिए कि वे मेरा हुक्म मानें और मुझपर ईमान रखें, ताकि वे सीधा मार्ग पा लें
186 - And when My servants ask you about Me, I am near, I answer the call; when he calls upon Me, they should obey My orders and have faith in Me, so that they may find the right path.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 187
187 - तुम्हारे लिए रोज़ो की रातों में अपनी औरतों के पास जाना जायज़ (वैध) हुआ। वे तुम्हारे परिधान (लिबास) हैं और तुम उनका परिधान हो। अल्लाह को मालूम हो गया कि तुम लोग अपने-आपसे कपट कर रहे थे, तो उसने तुमपर कृपा की और तुम्हें क्षमा कर दिया। तो अब तुम उनसे मिलो-जुलो और अल्लाह ने जो कुछ तुम्हारे लिए लिख रखा है, उसे तलब करो। और खाओ और पियो यहाँ तक कि तुम्हें उषाकाल की सफ़ेद धारी (रात की) काली धारी से स्पष्टा दिखाई दे जाए। फिर रात तक रोज़ा पूरा करो और जब तुम मस्जिदों में 'एतकाफ़' की हालत में हो, तो तुम उनसे न मिलो। ये अल्लाह की सीमाएँ हैं। अतः इनके निकट न जाना। इस प्रकार अल्लाह अपनी आयतें लोगों के लिए खोल-खोलकर बयान करता है, ताकि वे डर रखनेवाले बनें
187 - It is permissible for you to go to your women on the nights of fasting. They are your clothing and you are their clothing. When Allah became aware that you were deceiving yourselves, He showed mercy on you and forgave you. So now join them and seek what Allah has written for you. And eat and drink until you see the white streak of dawn clearly from the black streak (of night). Then complete the fast till night and do not meet them while you are in the state of 'I'tikaf' in the mosques. These are the limits of Allah. Therefore do not go near them. Thus Allah clarifies His revelations to the people, so that they may become appreciative.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 188
188 - और आपस में तुम एक-दूसरे के माल को अवैध रूप से न खाओ, और न उन्हें हाकिमों के आगे ले जाओ कि (हक़ मारकर) लोगों के कुछ माल जानते-बूझते हड़प सको
188 - And do not consume each other's wealth illicitly, nor take them before the authorities so that you can take away some of the people's wealth knowingly.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 189
189 - वे तुमसे (प्रतिष्ठित) महीनों के विषय में पूछते है। कहो, "वे तो लोगों के लिए और हज के लिए नियत है। और यह कोई ख़ूबी और नेकी नहीं हैं कि तुम घरों में उनके पीछे से आओ, बल्कि नेकी तो उसकी है जो (अल्लाह का) डर रखे। तुम घरों में उनके दरवाड़ों से आओ और अल्लाह से डरते रहो, ताकि तुम्हें सफलता प्राप्त हो
189 - They ask you about the (prestigious) months. Say, "They are appointed for the people and for Hajj. And it is not a virtue or a virtue that you should approach homes from behind them, but the righteousness of those who fear (Allah). You should approach homes from their doors." Come and fear Allah, that you may succeed.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 190
190 - और अल्लाह के मार्ग में उन लोगों से लड़ो जो तुमसे लड़े, किन्तु ज़्यादती न करो। निस्संदेह अल्लाह ज़्यादती करनेवालों को पसन्द नहीं करता
190 - And fight in the cause of Allah those who fight you, but do not commit aggression. Surely Allah does not like the transgressors.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 191
191 - और जहाँ कहीं उनपर क़ाबू पाओ, क़त्ल करो और उन्हें निकालो जहाँ से उन्होंने तुम्हें निकाला है, इसलिए कि फ़ितना (उत्पीड़न) क़त्ल से भी बढ़कर गम्भीर है। लेकिन मस्जिदे हराम (काबा) के निकट तुम उनसे न लड़ो जब तक कि वे स्वयं तुमसे वहाँ युद्ध न करें। अतः यदि वे तुमसे युद्ध करें तो उन्हें क़त्ल करो - ऐसे इनकारियों का ऐसा ही बदला है
191 - And kill them wherever you overpower them, and expel them from where they expelled you, because fitnah is worse than murder. But do not fight them near the Sacred Mosque (Kaaba), unless they fight you there. So if they fight you, kill them - such is the retribution of the disbelievers.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 192
192 - फिर यदि वे बाज़ आ जाएँ तो अल्लाह भी क्षमा करनेवाला, अत्यन्त दयावान है
192 - Then if they desist, then Allah is Forgiving and Most Merciful.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 193
193 - तुम उनसे लड़ो यहाँ तक कि फ़ितना शेष न रह जाए और दीन (धर्म) अल्लाह के लिए हो जाए। अतः यदि वे बाज़ आ जाएँ तो अत्याचारियों के अतिरिक्त किसी के विरुद्ध कोई क़दम उठाना ठीक नहीं
193 - You are their boy until there is no fitnah left and deen religion) be for Allah. In this way, if the Way Baz comes, it is not right to take any action against any other than the oppressors



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 194
194 - प्रतिष्ठित महीना बराबर है प्रतिष्ठित महिने के, और समस्त प्रतिष्ठाओं का भी बराबरी का बदला है। अतः जो तुमपर ज़्यादती करे, तो जैसी ज़्यादती वह तुम पर के, तुम भी उसी प्रकार उससे ज़्यादती का बदला लो। और अल्लाह का डर रखो और जान लो कि अल्लाह डर रखनेवालों के साथ है
194 - Parliamentarian Monastery Yes, but the root of the snowflake. So whoever excesses, repay him in the same way as he excesses on you. And fear Allah and know that Allah is with the fearful



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 195
195 - और अल्लाह के मार्ग में ख़र्च करो और अपने ही हाथों से अपने-आपकोतबाही में न डालो, और अच्छे से अच्छा तरीक़ा अपनाओ। निस्संदेह अल्लाह अच्छे से अच्छा काम करनेवालों को पसन्द करता है
195 - And do right in the way of Allah, and do not throw yourselves into harm's way with your own hands, even if you do the best. Undoubtedly Allah likes those who do good deeds.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 196
196 - और हज और उमरा जो कि अल्लाह के लिए है, पूरे करो। फिर यदि तुम घिर जाओ, तो जो क़ुरबानी उपलब्ध हो पेश कर दो। और अपने सिर न मूड़ो जब तक कि क़ुरबानी अपने ठिकाने न पहुँच जाए, किन्तु जो व्यक्ति तुममें बीमार हो या उसके सिर में कोई तकलीफ़ हो, तो रोज़े या सदक़ा या क़रबानी के रूप में फ़िद्याी देना होगा। फिर जब तुम पर से ख़तरा टल जाए, तो जो व्यक्ति हज तक उमरा से लाभान्वित हो, जो जो क़ुरबानी उपलब्ध हो पेश करे, और जिसको उपलब्ध न हो तो हज के दिनों में तीन दिन के रोज़े रखे और सात दिन के रोज़े जब तुम वापस हो, ये पूरे दस हुए। यह उसके लिए है जिसके बाल-बच्चे मस्जिदे हराम के निकट न रहते हों। अल्लाह का डर रखो और भली-भाँति जान लो कि अल्लाह कठोर दंड देनेवाला है
196 - And do Hajj and Umrah which are for Allah. Then if you are surrounded, then offer whatever sacrifice is available. And do not turn your heads until the sacrifice reaches its destination, but if the person among you is sick or has any problem in his head, then fasting or charity or the sacrifice will have to be given as fidyah. Then when the danger passes from you, then whoever is benefited from Umrah till Hajj, whoever offers whatever sacrifice is available, and whoever is not available, then fast three days during Hajj and seven days while you are there. There are ten in total. This is why children should not stay near the Haram Mosque. Have fear of Allah and know that Allah is severe in punishment



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 197
197 - हज के महीने जाने-पहचाने और निश्चित हैं, तो जो इनमें हज करने का निश्चय करे, को हज में न तो काम-वासना की बातें हो सकती है और न अवज्ञा और न लड़ाई-झगड़े की कोई बात। और जो भलाई के काम भी तुम करोंगे अल्लाह उसे जानता होगा। और (ईश-भय) पाथेय ले लो, क्योंकि सबसे उत्तम पाथेय ईश-भय है। और ऐ बुद्धि और समझवालो! मेरा डर रखो
197 - The months of Hajj are known and fixed, so whoever decides to perform Hajj, there can be no question of lust, ignorance, disobedience nor war in Hajj. And whatever good work you do, Allah will do it for you. And take the path (fear of God), the best path is fear of God. And this intelligence and understanding! fear me



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 198
198 - इसमे तुम्हारे लिए कोई गुनाह नहीं कि अपने रब का अनुग्रह तलब करो। फिर जब तुम अरफ़ात से चलो तो 'मशअरे हराम' (मुज़दल्फ़ा) के निकट ठहरकर अल्लाह को याद करो, और उसे याद करो जैसाकि उसने तुम्हें बताया है, और इससे पहले तुम पथभ्रष्ट थे
198 - There is no sin in you in seeking the favor of your Lord. Then when you go to Arafat, stop near Mashree Haram (Muzdalah) and remember Allah, and remember Him as He revealed to you, and before you were astray.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 199
199 - इसके पश्चात जहाँ से और सब लोग चलें, वहीं से तुम भी चलो, और अल्लाह से क्षमा की प्रार्थना करो। निस्संदेह अल्लाह अत्यन्त क्षमाशील, दयावान है
199 - After this, go from where everyone else goes, and ask for forgiveness from Allah. Surely Allah is Most Forgiving and Merciful



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 200
200 - फिर जब तुम अपनी हज सम्बन्धी रीतियों को पूरा कर चुको तो अल्लाह को याद करो जैसे अपने बाप-दादा को याद करते रहे हो, बल्कि उससे भी बढ़कर याद करो। फिर लोगों सें कोई तो ऐसा है जो कहता है, "हमारे रब! हमें दुनिया में दे दो।" ऐसी हालत में आख़िरत में उसका कोई हिस्सा नहीं
200 - When you have completed the rituals related to your Hajj, then remember Allah as your forefathers remember, in fact remember with more understanding. Then among the people is someone who says, "Our Lord! We will give in this world." no share in the afterlife



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 201
201 - और उनमें कोई ऐसा है जो कहता है, "हमारे रब! हमें प्रदान कर दुनिया में भी अच्छी दशा और आख़िरत में भी अच्छा दशा, और हमें आग (जहन्नम) की यातना से बचा ले।"
201 - And among them is he who says, "Our Lord! Give us a good state in this world and a good state in the Hereafter, and protect us from the torment of the Fire."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 202
202 - ऐसे ही लोग है कि उन्होंने जो कुछ कमाया है उसकी जिन्स का हिस्सा उनके लिए नियत है। और अल्लाह जल्द ही हिसाब चुकानेवाला है
202 - There are people like him who are destined for their share of genes. And Allah is accountable



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 203
203 - और अल्लाह की याद में गिनती के ये कुछ दिन व्यतीत करो। फिर जो कोई जल्दी करके दो ही दिन में कूच करे तो इसमें उसपर कोई गुनाह नहीं। और जो ठहरा रहे तो इसमें भी उसपर कोई गुनाह नहीं। यह उसके लिेए है जो अल्लाह का डर रखे। और अल्लाह का डर रखो और जान रखो कि उसी के पास तुम इकट्ठा होगे
203 - And spend a number of days in remembrance of Allah. Then if someone hastens and travels within two days, there is no sin on him. And whatever is prescribed, I too have no sin on it. This is for those who fear Allah. And fear Allah and keep your life, only that will pass you.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 204
204 - लोगों में कोई तो ऐसा है कि इस सांसारिक जीवन के विषय में उसकी बाते तुम्हें बहुत भाती है, उस (खोट) के बावजूद जो उसके दिल में होती है, वह अल्लाह को गवाह ठहराता है और झगड़े में वह बड़ा हठी है
204 - People are not like you so much in the matter of this worldly life, despite the (mistake) that was in their hearts, they worship and fight Allah.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 205
205 - और जब वह लौटता है, तो धरती में इसलिए दौड़-धूप करता है कि इसमें बिगाड़ पैदा करे और खेती और नस्ल को तबाह करे, जबकि अल्लाह बिगाड़ को पसन्द नहीं करता
205 - And when he watches, he runs into the earth- burning incense that he makes mischief in the field and destroys the nassil, while Allah does not like mischief.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 206
206 - और जब उससे कहा जाता है, "अल्लाह से डर", तो अहंकार उसे और गुनाह पर जमा देता है। अतः उसके लिए तो जहन्नम ही काफ़ी है, और वह बहुत-ही बुरी शय्या है!
206 - And when he is told, “Fear Allah,” his pride leads him to more sin. Therefore, hell is enough for him, and it is a very bad bed!



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 207
207 - और लोगों में वह भी है जो अल्लाह की प्रसन्नता के संसाधन की चाह में अपनी जान खता देता है। अल्लाह भी अपने ऐसे बन्दों के प्रति अत्यन्त करुणाशील है
207 - And among the people is he who sacrifices his life in search of a resource of Allah's pleasure. Allah is also very merciful towards such of his servants.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 208
208 - ऐ ईमान लानेवालो! तुम सब इस्लाम में दाख़िल हो जाओ और शैतान के पदचिन्ह पर न चलो। वह तो तुम्हारा खुला हुआ शत्रु है
208 - O you who believe! All of you should enter Islam and do not follow the footsteps of Satan. he is your open enemy



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 209
209 - फिर यदि तुम उन स्पष्टा दलीलों के पश्चात भी, जो तुम्हारे पास आ चुकी है, फिसल गए, तो भली-भाँति जान रखो कि अल्लाह अत्यन्त प्रभुत्वशाली, तत्वदर्शी है
209 - Then if you slip despite the clear proofs that have come to you, then know well that Allah is Most Exalted, Wise.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 210
210 - क्या वे (इसराईल की सन्तान) बस इसकी प्रतीक्षा कर रहे है कि अल्लाह स्वयं ही बादलों की छायों में उनके सामने आ जाए और फ़रिश्ते भी, हालाँकि बात तय कर दी गई है? मामले तो अल्लाह ही की ओर लौटते है
210 - Are they (the Children of Israel) just waiting for Allah to appear before them in the shadows of the clouds and the angels, although the matter has been decided? Matters return only to Allah



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 211
211 - इसराईल की सन्तान से पूछो, हमने उन्हें कितनी खुली-खुली निशानियाँ प्रदान की। और जो अल्लाह की नेमत को इसके बाद कि वह उसे पहुँच चुकी हो बदल डाले, तो निस्संदेह अल्लाह भी कठोर दंड देनेवाला है
211 - Ask the Children of Israel, how many clear signs We have given them. And whoever changes the favor of Allah after it has reached him, then surely Allah is severe in punishment.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 212
212 - इनकार करनेवाले सांसारिक जीवन पर रीझे हुए है और ईमानवालों का उपहास करते है, जबकि जो लोग अल्लाह का डर रखते है, वे क़ियामत के दिन उनसे ऊपर होंगे। अल्लाह जिस चाहता है बेहिसाब देता है
212 - The disbelievers are engrossed in worldly life and mock the believers, while those who fear Allah will be above them on the Day of Judgment. Allah gives unlimitedly to whomever He wishes.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 213
213 - सारे मनुष्य एक ही समुदाय थे (उन्होंने विभेद किया) तो अल्लाह ने नबियों को भेजा, जो शुभ-सूचना देनेवाले और डरानवाले थे; और उनके साथ हक़ पर आधारित किताब उतारी, ताकि लोगों में उन बातों का जिनमें वे विभेद कर रहे है, फ़ैसला कर दे। इसमें विभेद तो बस उन्हीं लोगों ने, जिन्हें वह मिली थी, परस्पर ज़्यादती करने के लिए इसके पश्चात किया, जबकि खुली निशानियाँ उनके पास आ चुकी थी। अतः ईमानवालों को अल्लाह ने अपनी अनूज्ञा से उस सत्य के विषय में मार्गदर्शन किया, जिसमें उन्होंने विभेद किया था। अल्लाह जिसे चाहता है, सीधे मार्ग पर चलाता है
213 - All humans were one community (they discriminated), so Allah sent prophets, who were givers of good news and warners; And sent down with them the Book based on the truth, so that it may judge among the people regarding the matters in which they differ. Only those people who received it made any distinction after this in order to oppress each other, even though clear signs had already come to them. Therefore, Allah, with His permission, guided the believers regarding the truth about which they had differentiated. Allah guides whomever He pleases on the right path.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 214
214 - क्या तुमने यह समझ रखा है कि जन्नत में प्रवेश पा जाओगे, जबकि अभी तुम पर वह सब कुछ नहीं बीता है जो तुमसे पहले के लोगों पर बीत चुका? उनपर तंगियाँ और तकलीफ़े आई और उन्हें हिला मारा गया यहाँ तक कि रसूल बोल उठे और उनके साथ ईमानवाले भी कि अल्लाह की सहायता कब आएगी? जान लो! अल्लाह की सहायता निकट है
214 - Do you think that you will enter Paradise, while everything that has happened to those before you has not yet happened to you? Difficulties and troubles came upon them and they were shaken so much so that the Messenger of Allah and the believers along with him said, “When will the help of Allah come?” Know! Allah's help is near



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 215
215 - वे तुमसे पूछते है, "कितना ख़र्च करें?" कहो, "(पहले यह समझ लो कि) जो माल भी तुमने ख़र्च किया है, वह तो माँ-बाप, नातेदारों और अनाथों, और मुहताजों और मुसाफ़िरों के लिए ख़र्च हुआ है। और जो भलाई भी तुम करो, निस्संदेह अल्लाह उसे भली-भाँति जान लेगा।
215 - They ask you, "How much to spend?" Say, "(First of all, understand that) whatever wealth you have spent, it has been spent for the parents, relatives, orphans, the needy, and the travelers. And whatever good you do, surely Allah will make it good. Will know it like that.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 216
216 - तुम पर युद्ध अनिवार्य किया गया और वह तुम्हें अप्रिय है, और बहुत सम्भव है कि कोई चीज़ तुम्हें अप्रिय हो और वह तुम्हारे लिए अच्छी हो। और बहुत सम्भव है कि कोई चीज़ तुम्हें प्रिय हो और वह तुम्हारे लिए बुरी हो। और जानता अल्लाह है, और तुम नहीं जानते।"
216 - War has been made obligatory for you and it is unpleasant for you, and it is quite possible that something may be unpleasant for you and it may be good for you. And it is very possible that something you like may be bad for you. And Allah knows, and you do not know.”



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 217
217 - वे तुमसे आदरणीय महीने में युद्ध के विषय में पूछते है। कहो, "उसमें लड़ना बड़ी गम्भीर बात है, परन्तु अल्लाह के मार्ग से रोकना, उसके साथ अविश्वास करना, मस्जिदे हराम (काबा) से रोकना और उसके लोगों को उससे निकालना, अल्लाह की स्पष्ट में इससे भी अधिक गम्भीर है और फ़ितना (उत्पीड़न), रक्तपात से भी बुरा है।" और उसका बस चले तो वे तो तुमसे बराबर लड़ते रहे, ताकि तुम्हें तुम्हारे दीन (धर्म) से फेर दें। और तुममे से जो कोई अपने दीन से फिर जाए और अविश्वासी होकर मरे, तो ऐसे ही लोग है जिनके कर्म दुनिया और आख़िरत में नष्ट हो गए, और वही आग (जहन्नम) में पड़नेवाले है, वे उसी में सदैव रहेंगे
217 - They ask you about war in the respected month. Say, “Fighting in it is a serious matter, but preventing you from the path of Allah, disbelieving in Him, preventing you from the Sacred Mosque (Kaaba) and expelling its people from it, is even more serious in the sight of Allah and is fitnah (persecution). , is worse than bloodshed." And if they had their way, they would keep fighting you, so as to turn you away from your religion. And whoever among you turns away from his religion and dies as an unbeliever, then such are the people whose deeds have been destroyed in this world and in the Hereafter, and they are the ones who will fall in the Fire (Hell), they will remain therein forever.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 218
218 - रहे वे लोग जो ईमान लाए और जिन्होंने अल्लाह के मार्ग में घर-बार छोड़ा और जिहाद किया, वहीं अल्लाह की दयालुता की आशा रखते है। निस्संदेह अल्लाह अत्यन्त क्षमाशील, दयावान है
218 - As for those who believed and left their homes and carried out jihad in the path of Allah, it is they who hope for the mercy of Allah. Surely Allah is Most Forgiving, Most Merciful



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 219
219 - तुमसे शराब और जुए के विषय में पूछते है। कहो, "उन दोनों चीज़ों में बड़ा गुनाह है, यद्यपि लोगों के लिए कुछ फ़ायदे भी है, परन्तु उनका गुनाह उनके फ़ायदे से कहीं बढकर है।" और वे तुमसे पूछते है, "कितना ख़र्च करें?" कहो, "जो आवश्यकता से अधिक हो।" इस प्रकार अल्लाह दुनिया और आख़िरत के विषय में तुम्हारे लिए अपनी आयते खोल-खोलकर बयान करता है, ताकि तुम सोच-विचार करो।
219 - Ask you about alcohol and gambling. Say, “There is great sin in both of those things, although there are some benefits for people, but their sin is greater than their benefits.” And they ask you, "How much to spend?" Say, “That which is more than necessary.” Thus Allah clarifies His verses for you regarding this world and the hereafter, so that you may ponder.




अल-बक़रा (Al-Baqarah) 220
220 - और वे तुमसे अनाथों के विषय में पूछते है। कहो, "उनके सुधार की जो रीति अपनाई जाए अच्छी है। और यदि तुम उन्हें अपने साथ सम्मिलित कर लो तो वे तुम्हारे भाई-बन्धु ही हैं। और अल्लाह बिगाड़ पैदा करनेवाले को बचाव पैदा करनेवाले से अलग पहचानता है। और यदि अल्लाह चाहता तो तुमको ज़हमत (कठिनाई) में डाल देता। निस्संदेह अल्लाह प्रभुत्वशाली, तत्वदर्शी है।"
220 - And they ask you about the orphans. Say, "Whatever way of reforming them is adopted is good. And if you include them with you, then they are your brothers. And Allah distinguishes the one who creates harm from the one who creates salvation. And if Allah willed, Would have put you in trouble. Verily, Allah is Almighty, Wise."



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 221
221 - और मुशरिक (बहुदेववादी) स्त्रियों से विवाह न करो जब तक कि वे ईमान न लाएँ। एक ईमानदारी बांदी (दासी), मुशरिक स्त्री से कहीं उत्तम है; चाहे वह तुम्हें कितनी ही अच्छी क्यों न लगे। और न (ईमानवाली स्त्रियाँ) मुशरिक पुरुषों से विवाह करो, जब तक कि वे ईमान न लाएँ। एक ईमानवाला गुलाम आज़ाद मुशरिक से कहीं उत्तम है, चाहे वह तुम्हें कितना ही अच्छा क्यों न लगे। ऐसे लोग आग (जहन्नम) की ओर बुलाते है और अल्लाह अपनी अनुज्ञा से जन्नत और क्षमा की ओर बुलाता है। और वह अपनी आयतें लोगों के सामने खोल-खोलकर बयान करता है, ताकि वे चेतें
221 - And do not marry polytheist women until they believe. An honest slave is better than a polytheist woman; No matter how good you like it. And do not (believing women) marry polytheists unless they believe. A believing slave is better than a free polytheist, no matter how good he may seem to you. Such people call towards the Fire (Hell) and Allah, with His permission, calls towards Paradise and forgiveness. And He clarifies His revelations to the people, so that they may take heed.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 222
222 - और वे तुमसे मासिक-धर्म के विषय में पूछते है। कहो, "वह एक तकलीफ़ और गन्दगी की चीज़ है। अतः मासिक-धर्म के दिनों में स्त्रियों से अलग रहो और उनके पास न जाओ, जबतक कि वे पाक-साफ़ न हो जाएँ। फिर जब वे भली-भाँति पाक-साफ़ हो जाए, तो जिस प्रकार अल्लाह ने तुम्हें बताया है, उनके पास आओ। निस्संदेह अल्लाह बहुत तौबा करनेवालों को पसन्द करता है और वह उन्हें पसन्द करता है जो स्वच्छता को पसन्द करते है
222 - And they ask you about menstruation. Say, "That is a matter of pain and uncleanness. So stay away from women during the days of their menstruation and do not go near them until they are purified. Then when they are thoroughly purified , then approach them as Allah has told you. Indeed, Allah loves those who repent a lot and He loves those who love cleanliness.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 223
223 - तुम्हारी स्त्रियों तुम्हारी खेती है। अतः जिस प्रकार चाहो तुम अपनी खेती में आओ और अपने लिए आगे भेजो; और अल्लाह से डरते रहो; भली-भाँति जान ले कि तुम्हें उससे मिलना है; और ईमान लानेवालों को शुभ-सूचना दे दो
223 - Your women are your agriculture. So, however you wish, you can come to your cultivation and send it forward for yourself; And remain afraid of Allah; Know very well that you have to meet him; And give good news to those who believe


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 224
224 - अपने नेक और धर्मपरायण होने और लोगों के मध्य सुधारक होने के सिलसिले में अपनी क़समों के द्वारा अल्लाह को आड़ और निशाना न बनाओ कि इन कामों को छोड़ दो। अल्लाह सब कुछ सुनता, जानता है
224 - Do not make Allah a hindrance or a target by your oaths regarding your being pious and pious and being a reformer among people, so give up these things. Allah hears and knows everything



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 225
225 - अल्लाह तुम्हें तुम्हारी ऐसी कसमों पर नहीं पकड़ेगा जो यूँ ही मुँह से निकल गई हो, लेकिन उन क़समों पर वह तुम्हें अवश्य पकड़ेगा जो तुम्हारे दिल के इरादे का नतीजा हों। अल्लाह बहुत क्षमा करनेवाला, सहनशील है
225 - Allah will not hold you to account for the oaths you take that have just come out of your mouth, but He will definitely hold you to those oaths that are the result of intentions in your heart. Allah is most forgiving and tolerant



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 226
226 - जो लोग अपनी स्त्रियों से अलग रहने की क़सम खा बैठें, उनके लिए चार महीने की प्रतिक्षा है। फिर यदि वे पलट आएँ, तो अल्लाह अत्यन्त क्षमाशील, दयावान है
226 - There is a wait of four months for those who take an oath to live separately from their wives. Then if they turn back, then Allah is most forgiving and merciful.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 227
227 - और यदि वे तलाक़ ही की ठान लें, तो अल्लाह भी सुननेवाला भली-भाँति जाननेवाला है
227 - And if they decide to divorce, then Allah is All-Hearing, All-Knowing.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 228
228 - और तलाक़ पाई हुई स्त्रियाँ तीन हैज़ (मासिक-धर्म) गुज़रने तक अपने-आप को रोके रखे, और यदि वे अल्लाह और अन्तिम दिन पर ईमान रखती है तो उनके लिए यह वैध न होगा कि अल्लाह ने उनके गर्भाशयों में जो कुछ पैदा किया हो उसे छिपाएँ। इस बीच उनके पति, यदि सम्बन्धों को ठीक कर लेने का इरादा रखते हों, तो वे उन्हें लौटा लेने के ज़्यादा हक़दार है। और उन पत्नियों के भी सामान्य नियम के अनुसार वैसे ही अधिकार हैं, जैसी उन पर ज़िम्मेदारियाँ डाली गई है। और पतियों को उनपर एक दर्जा प्राप्त है। अल्लाह अत्यन्त प्रभुत्वशाली, तत्वदर्शी है
228 - And the divorced women should abstain until three periods have passed, and if they believe in Allah and the Last Day then it will not be lawful for them to eat what Allah has created in their wombs. Hide what has been done. Meanwhile, their husbands, if they intend to mend the relationship, are more entitled to get them back. And those wives also have the same rights as per the general rule, as are the responsibilities imposed on them. And husbands have a status above them. Allah is Most Powerful, Wise



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 229
229 - तलाक़ दो बार है। फिर सामान्य नियम के अनुसार (स्त्री को) रोक लिया जाए या भले तरीक़े से विदा कर दिया जाए। और तुम्हारे लिए वैध नहीं है कि जो कुछ तुम उन्हें दे चुके हो, उसमें से कुछ ले लो, सिवाय इस स्थिति के कि दोनों को डर हो कि अल्लाह की (निर्धारित) सीमाओं पर क़ायम न रह सकेंगे तो यदि तुमको यह डर हो कि वे अल्लाह की सीमाओ पर क़ायम न रहेंगे तो स्त्री जो कुछ देकर छुटकारा प्राप्त करना चाहे उसमें उन दोनो के लिए कोई गुनाह नहीं। ये अल्लाह की सीमाएँ है। अतः इनका उल्लंघन न करो। और जो कोई अल्लाह की सीमाओं का उल्लंघन करे तो ऐसे लोग अत्याचारी है
229 - Talaq is given twice. Then according to the general rule (the woman) should be detained or sent away in a good manner. And it is not lawful for you to take anything from what you have given them, unless both of them fear that they will not be able to abide by the limits of Allah, then if you fear that they If the woman does not abide by the limits of Allah, then there is no sin for both of them in whatever the woman wants to give to get relief. These are the limits of Allah. Therefore do not violate them. And whoever transgresses the limits of Allah, such people are wrongdoers.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 230
230 - (दो तलाक़ो के पश्चात) फिर यदि वह उसे तलाक़ दे दे, तो इसके पश्चात वह उसके लिए वैध न होगी, जबतक कि वह उसके अतिरिक्त किसी दूसरे पति से निकाह न कर ले। अतः यदि वह उसे तलाक़ दे दे तो फिर उन दोनों के लिए एक-दूसरे को पलट आने में कोई गुनाह न होगा, यदि वे समझते हो कि अल्लाह की सीमाओं पर क़ायम रह सकते है। और ये अल्लाह कि निर्धारित की हुई सीमाएँ है, जिन्हें वह उन लोगों के लिए बयान कर रहा है जो जानना चाहते हो
230 - (After two divorces) If he divorces her, then she will not be valid for him after that, unless she marries another husband besides him. Therefore, if he divorces her, then there will be no sin for both of them in going back to each other, if they think that they can abide by the limits of Allah. And these are the limits set by Allah, which He clarifies for those who wish to know.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 231
231 - और यदि जब तुम स्त्रियों को तलाक़ दे दो और वे अपनी निश्चित अवधि (इद्दत) को पहुँच जाएँ, जो सामान्य नियम के अनुसार उन्हें रोक लो या सामान्य नियम के अनुसार उन्हें विदा कर दो। और तुम उन्हें नुक़सान पहुँचाने के ध्येय से न रोको कि ज़्यादती करो। और जो ऐसा करेगा, तो उसने स्वयं अपने ही ऊपर ज़ुल्म किया। और अल्लाह की आयतों को परिहास का विषय न बनाओ, और अल्लाह की कृपा जो तुम पर हुई है उसे याद रखो और उस किताब और तत्वदर्शिता (हिकमत) को याद रखो जो उसने तुम पर उतारी है, जिसके द्वारा वह तुम्हें नसीहत करता है। और अल्लाह का डर रखो और भली-भाँति जान लो कि अल्लाह हर चीज को जाननेवाला है
231 - And if you divorce the women and they reach their prescribed period (Iddat), then keep them according to the general rule or send them away according to the general rule. And you should not stop them or commit atrocities with the aim of harming them. And whoever does this, he has wronged himself. And do not make fun of Allah's revelations, and remember Allah's favor to you and the Book and the Wisdom that He has sent down to you, with which He admonishes you. And have fear of Allah and know that Allah is All-Knowing.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 232
232 - और जब तुम स्त्रियों को तलाक़ दे दो और वे अपनी निर्धारित अवधि (इद्दत) को पहुँच जाएँ, तो उन्हें अपने होनेवाले दूसरे पतियों से विवाह करने से न रोको, जबकि वे सामान्य नियम के अनुसार परस्पर रज़ामन्दी से मामला तय करें। यह नसीहत तुममें से उसको की जा रही है जो अल्लाह और अन्तिम दिन पर ईमान रखता है। यही तुम्हारे लिए ज़्यादा बरकतवाला और सुथरा तरीक़ा है। और अल्लाह जानता है, तुम नहीं जानते
232 - And when you divorce the women and they have reached their prescribed period (Iddat), do not prevent them from marrying their future husbands, provided they decide the matter by mutual consent according to the general rule. This advice is given to those among you who believe in Allah and the Last Day. This is a more blessed and better way for you. And Allah knows, you do not know



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 233
233 - और जो कोई पूरी अवधि तक (बच्चे को) दूध पिलवाना चाहे, तो माएँ अपने बच्चों को पूरे दो वर्ष तक दूध पिलाएँ। और वह जिसका बच्चा है, सामान्य नियम के अनुसार उनके खाने और उनके कपड़े का ज़िम्मेदार है। किसी पर बस उसकी अपनी समाई भर ही ज़िम्मेदारी है, न तो कोई माँ अपने बच्चे के कारण (बच्चे के बाप को) नुक़सान पहुँचाए और न बाप अपने बच्चे के कारण (बच्चे की माँ को) नुक़सान पहुँचाए। और इसी प्रकार की ज़िम्मेदारी उसके वारिस पर भी आती है। फिर यदि दोनों पारस्परिक स्वेच्छा और परामर्श से दूध छुड़ाना चाहें तो उनपर कोई गुनाह नहीं। और यदि तुम अपनी संतान को किसी अन्य स्त्री से दूध पिलवाना चाहो तो इसमें भी तुम पर कोई गुनाह नहीं, जबकि तुमने जो कुछ बदले में देने का वादा किया हो, सामान्य नियम के अनुसार उसे चुका दो। और अल्लाह का डर रखो और भली-भाँति जान लो कि जो कुछ तुम करते हो, अल्लाह उसे देख रहा है
233 - And whoever wants to breastfeed (the child) for the entire period, then mothers should breastfeed their children for two whole years. And he who has children is responsible for their food and clothing as a general rule. A person has only his own responsibility, neither a mother should harm her child (the child's father) nor a father should harm his child (the child's mother). And similar responsibility falls on his heir also. Then if both of them wish to wean with mutual consent and consultation, then there is no sin on them. And if you want to breastfeed your child from another woman, then there is no sin on you in this also, as long as you repay whatever you have promised in return as per the general rule. And have fear of Allah and know that Allah is Seeing of whatever you do.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 234
234 - और तुममें से जो लोग मर जाएँ और अपने पीछे पत्नियों छोड़ जाएँ, तो वे पत्नियों अपने-आपको चार महीने और दस दिन तक रोके रखें। फिर जब वे अपनी निर्धारित अवधि (इद्दत) को पहुँच जाएँ, तो सामान्य नियम के अनुसार वे अपने लिए जो कुछ करें, उसमें तुमपर कोई गुनाह नहीं। जो कुछ तुम करते हो, अल्लाह उसकी ख़बर रखता है
234 - And those of you who die and leave behind wives, then those wives should restrain themselves for four months and ten days. Then when they reach their prescribed period (Iddat), there is no sin on you for whatever they do for themselves as per the general rule. Allah is aware of whatever you do.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 235
235 - और इसमें भी तुम पर कोई गुनाह नहीं जो तुम उन औरतों को विवाह के सन्देश सांकेतिक रूप से दो या अपने मन में छिपाए रखो। अल्लाह जानता है कि तुम उन्हें याद करोगे, परन्तु छिपकर उन्हें वचन न देना, सिवाय इसके कि सामान्य नियम के अनुसार कोई बात कह दो। और जब तक निर्धारित अवधि (इद्दत) पूरी न हो जाए, विवाह का नाता जोड़ने का निश्चय न करो। जान रखो कि अल्लाह तुम्हारे मन की बात भी जानता है। अतः उससे सावधान रहो और अल्लाह अत्यन्त क्षमा करनेवाला, सहनशील है
235 - And in this also there is no sin on you if you give the message of marriage to those women symbolically or keep it hidden in your mind. Allah knows that you will remember them, but do not give them a promise secretly, except to say something according to a general rule. And do not decide to get married until the prescribed period (Iddat) is completed. Know that Allah knows what is in your mind also. So beware of it and Allah is Most Forgiving and Forgiving.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 236
236 - यदि तुम स्त्रियों को इस स्थिति मे तलाक़ दे दो कि यह नौबत पेश न आई हो कि तुमने उन्हें हाथ लगाया हो और उनका कुछ हक़ (मह्रन) निश्चित किया हो, तो तुमपर कोई भार नहीं। हाँ, सामान्य नियम के अनुसार उन्हें कुछ ख़र्च दो - समाई रखनेवाले पर उसकी अपनी हैसियत के अनुसार और तंगदस्त पर उसकी अपनी हैसियत के अनुसार अनिवार्य है - यह अच्छे लोगों पर एक हक़ है
236 - If you divorce women in such a situation that the situation has not arisen that you have touched them and have fixed some of their rights (Dower), then there is no burden on you. Yes, give them some expenses according to the general rule - it is obligatory on the wealthy according to his means and on the needy according to his means - this is a right on the good people.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 237
237 - और यदि तुम उन्हें हाथ लगाने से पहले तलाक़ दे दो, किन्तु उसका मह्र- निश्चित कर चुके हो, तो जो मह्रह तुमने निश्चित किया है उसका आधा अदा करना होगा, यह और बात है कि वे स्वयं छोड़ दे या पुरुष जिसके हाथ में विवाह का सूत्र है, वह नर्मी से काम ले (और मह्र पूरा अदा कर दे) । और यह कि तुम नर्मी से काम लो तो यह परहेज़गारी से ज़्यादा क़रीब है और तुम एक-दूसरे को हक़ से बढ़कर देना न भूलो। निश्चय ही अल्लाह उसे देख रहा है, जो तुम करते हो
237 - And if you divorce her before you marry her, but have fixed her dowry, then you will have to pay half of the dowry that you have fixed, it is a different matter whether she divorces herself or the man in whose hand she divorces her. The formula for marriage is that he should behave gently (and pay the dowry in full). And that if you act gently, it is closer to piety and that you do not forget to give to each other more than your due. Surely Allah is watching what you do



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 238
238 - सदैव नमाज़ो की और अच्छी नमाज़ों की पाबन्दी करो, और अल्लाह के आगे पूरे विनीत और शान्तभाव से खड़े हुआ करो
238 - Always observe the prayers and good prayers, and stand before Allah with complete humility and peace.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 239
239 - फिर यदि तुम्हें (शत्रु आदि का) भय हो, तो पैदल या सवार जिस तरह सम्भव हो नमाज़ पढ़ लो। फिर जब निश्चिन्त हो तो अल्लाह को उस प्रकार याद करो जैसाकि उसने तुम्हें सिखाया है, जिसे तुम नहीं जानते थे
239 - Then if you are afraid (of enemies etc.), then offer Namaz on foot or on horseback in whatever way possible. Then when you are secure, remember Allah as He has taught you what you did not know.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 240
240 - और तुममें से जिन लोगों की मृत्यु हो जाए और अपने पीछे पत्नियों छोड़ जाए, अर्थात अपनी पत्नियों के हक़ में यह वसीयत छोड़ जाए कि घर से निकाले बिना एक वर्ष तक उन्हें ख़र्च दिया जाए, तो यदि वे निकल जाएँ तो अपने लिए सामान्य नियम के अनुसार वे जो कुछ भी करें उसमें तुम्हारे लिए कोई दोष नहीं। अल्लाह अत्यन्त प्रभुत्वशाली, तत्वदर्शी है
240 - And those of you who die and leave behind wives, that is, they leave a will in favor of their wives that they should be provided for for a year without taking them out of the house, then if they pass away then they will be given a normal life for themselves. According to the rules, there is no blame for you in whatever they do. Allah is Most Powerful, Wise



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 241
241 - और तलाक़ पाई हुई स्त्रियों को सामान्य नियम के अनुसार (इद्दत की अवधि में) ख़र्च भी मिलना चाहिए। यह डर रखनेवालो पर एक हक़ है
241 - And divorced women should also get expenses (during the period of Iddat) as per the general rule. This is a right for those who fear



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 242
242 - इस प्रकार अल्लाह तुम्हारे लिए अपनी आयतें खोलकर बयान करता है, ताकि तुम समझ से काम लो
242 - Thus Allah clarifies His revelations to you, so that you may understand.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 243
243 - क्या तुमने उन लोगों को नहीं देखा जो हज़ारों की संख्या में होने पर भी मृत्यु के भय से अपने घर-बार छोड़कर निकले थे? तो अल्लाह ने उनसे कहा, "मृत्यु प्राय हो जाओ तुम।" फिर उसने उन्हें जीवन प्रदान किया। अल्लाह तो लोगों के लिए उदार अनुग्राही है, किन्तु अधिकतर लोग कृतज्ञता नहीं दिखलाते
243 - Have you not seen those people who, despite being in thousands, had left their homes out of fear of death? So Allah said to them, "You are about to die." Then he gave them life. Allah is generous and grateful to people, but most people do not show gratitude.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 244
244 - और अल्लाह के मार्ग में युद्ध करो और जान लो कि अल्लाह सब कुछ सुननेवाला, जाननेवाले है
244 - And fight in the cause of Allah, and know that Allah is All-Hearing, All-Knowing.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 245
245 - कौन है जो अल्लाह को अच्छा ऋण दे कि अल्लाह उसे उसके लिए कई गुना बढ़ा दे? और अल्लाह ही तंगी भी देता है और कुशादगी भी प्रदान करता है, और उसी की ओर तुम्हें लौटना है
245 - Who gives a good loan to Allah so that Allah multiplies it for him? And it is Allah who gives hardship and also provides wisdom, and to Him you have to return.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 246
246 - क्या तुमने मूसा के पश्चात इसराईल की सन्तान के सरदारों को नहीं देखा, जब उन्होंने अपने एक नबी से कहा, "हमारे लिए एक सम्राट नियुक्त कर दो ताकि हम अल्लाह के मार्ग में युद्ध करें?" उसने कहा, "यदि तुम्हें लड़ाई का आदेश दिया जाए तो क्या तुम्हारे बारे में यह सम्भावना नहीं है कि तुम न लड़ो?" वे कहने लगे, "हम अल्लाह के मार्ग में क्यों न लड़े, जबकि हम अपने घरों से निकाल दिए गए है और अपने बाल-बच्चों से भी अलग कर दिए गए है?" - फिर जब उनपर युद्ध अनिवार्य कर दिया गया तो उनमें से थोड़े लोगों के सिवा सब फिर गए। और अल्लाह ज़ालिमों को भली-भाँति जानता है। 
246 - Did you not see the leaders of the Children of Israel after Moses, when they said to one of their prophets, “Appoint for us a king, so that we may fight in the cause of Allah?” He said, "If you are ordered to fight, is there not a possibility for you not to fight?" They said, "Why should we not fight in the cause of Allah, when we have been driven out of our homes and separated from our children?" Then when war was made mandatory for them, all of them turned back except a few. And Allah knows best the wrongdoers.


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 247
247 - उनसे नबी ने उनसे कहा, "अल्लाह ने तुम्हारे लिए तालूत को सम्राट नियुक्त किया है।" बोले, "उसकी बादशाही हम पर कैसे हो सकती है, जबबकि हम उसके मुक़ाबले में बादशाही के ज़्यादा हक़दार है और जबकि उस माल की कुशादगी भी प्राप्त नहीं है?" उसने कहा, "अल्लाह ने तुम्हारे मुक़ाबले में उसको ही चुना है और उसे ज्ञान में और शारीरिक क्षमता में ज़्यादा कुशादगी प्रदान की है। अल्लाह जिसको चाहे अपना राज्य प्रदान करे। और अल्लाह बड़ी समाईवाला, सर्वज्ञ है।"
247 - The Prophet said to them, "Allah has appointed Talut as emperor for you." He said, “How can he have kingship over us, when we are more deserving of kingship than him, and when we do not even possess that property?” He said, "Allah has chosen him over you and has given him more acumen in knowledge and physical ability. May Allah grant His kingdom to whomever He wishes. And Allah is All-Comprehensive, All-Knowing."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 248
248 - उनके नबी ने उनसे कहा, "उसकी बादशाही की निशानी यह है कि वह संदूक तुम्हारे पर आ जाएगा, जिसमें तुम्हारे रह की ओर से सकीनत (प्रशान्ति) और मूसा के लोगों और हारून के लोगों की छोड़ी हुई यादगारें हैं, जिसको फ़रिश्ते उठाए हुए होंगे। यदि तुम ईमानवाले हो तो, निस्संदेह इसमें तुम्हारे लिए बड़ी निशानी है।"
248 - Their Prophet said to them, "The sign of His Kingdom is that the ark will come upon you, in which is peace from your people and the memorials left by the people of Moses and the people of Aaron, which the angels will carry." If you are believers, then surely there is a great sign for you in this."



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 249
249 - फिर तब तालूत सेनाएँ लेकर चला तो उनने कहा, "अल्लाह निश्चित रूप से एक नदी द्वारा तुम्हारी परीक्षा लेनेवाला है। तो जिसने उसका पानी पी लिया, वह मुझमें से नहीं है और जिसने उसको नहीं चखा, वही मुझमें से है। यह और बात है कि कोई अपने हाथ से एक चुल्लू भर ले ले।" फिर उनमें से थोड़े लोगों के सिवा सभी ने उसका पानी पी लिया, फिर जब तालूत और ईमानवाले जो उसके साथ थे नदी पार कर गए तो कहने लगे, "आज हममें जालूत और उसकी सेनाओं का मुक़ाबला करने की शक्ति नहीं हैं।" इस पर लोगों ने, जो समझते थे कि उन्हें अल्लाह से मिलना है, कहा, "कितनी ही बार एक छोटी-सी टुकड़ी ने अल्लाह की अनुज्ञा से एक बड़े गिरोह पर विजय पाई है। अल्लाह तो जमनेवालो के साथ है।"
249 - Then Talut set out with his troops and said, "Allah is certainly going to test you with a river. So whoever drinks its water is not from me and whoever does not taste it is from me. This and It's a matter of someone taking a sip from his hand." Then all of them, except a few, drank its water, then when Talut and the believers who were with him crossed the river, they said, "Today we do not have the strength to resist Jalut and his forces." On this the people, who thought that they had to meet Allah, said, "How many times has a small group, with the permission of Allah, conquered a large group. Allah is with the steadfast."


अल-बक़रा (Al-Baqarah) 250
250 - और जब वे जालूत और उसकी सेनाओं के मुक़ाबले पर आए तो कहा, "ऐ हमारे रब! हमपर धैर्य उडेल दे और हमारे क़दम जमा दे और इनकार करनेवाले लोगों पर हमें विजय प्रदान कर।"
250 - And when they came upon Jalut and his forces, they said, "Our Lord! pour out patience on us and make our feet firm and give us victory over the disbelievers."



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 251
251 - अन्ततः अल्लाह की अनुज्ञा से उन्होंने उनको पराजित कर दिया और दाऊद ने जालूत को क़त्ल कर दिया, और अल्लाह ने उसे राज्य और तत्वदर्शिता (हिकमत) प्रदान की, जो कुछ वह (दाऊद) चाहे, उससे उसको अवगत कराया। और यदि अल्लाह मनुष्यों के एक गिरोह को दूसरे गिरोह के द्वारा हटाता न रहता तो धरती की व्यवस्था बिगड़ जाती, किन्तु अल्लाह संसारवालों के लिए उदार अनुग्राही है
251 - Ultimately, with the permission of Allah, they defeated them and David killed Jalut, and Allah granted him kingdom and wisdom, made him aware of whatever he (David) desired. And if Allah had not kept on removing one group of humans from another group then the order of the earth would have been disturbed, but Allah is generous to the people of the world.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 252
252 - ये अल्लाह की सच्ची आयतें है जो हम तुम्हें (सोद्देश्य) सुना रहे है और निश्चय ही तुम उन लोगों में से हो, जो रसूस बनाकर भेजे गए है
252 - These are the true revelations of Allah which We recite to you (intentionally), and surely you are among those who have been sent as messengers.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 253
253 - ये रसूल ऐसे हुए है कि इनमें हमने कुछ को कुछ पर श्रेष्ठता प्रदान की। इनमें कुछ से तो अल्लाह ने बातचीत की और इनमें से कुछ को दर्जों की स्पष्ट से उच्चता प्रदान की। और मरयम के बेटे ईसा को हमने खुली निशानियाँ दी और पवित्र आत्मा से उसकी सहायता की। और यदि अल्लाह चाहता तो वे लोग, जो उनके पश्चात हुए, खुली निशानियाँ पा लेने के बाद परस्पर न लड़ते। किन्तु वे विभेद में पड़ गए तो उनमें से कोई तो ईमान लाया और उनमें से किसी ने इनकार की नीति अपनाई। और यदि अल्लाह चाहता तो वे परस्पर न लड़ते, परन्तु अल्लाह जो चाहता है, करता है
253 - These messengers have been such that We have given superiority to some of them over others. Allah talked to some of them and gave some of them higher status than others. And We gave Jesus son of Mary the clear proofs, and supported him with the Holy Spirit. And if Allah had willed, those who came after them would not have fought among themselves after receiving clear signs. But when they became divided, some of them believed and some of them adopted the policy of denial. And if Allah had willed, they would not have fought each other, but Allah does whatever He wills.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 254
254 - ऐ ईमान लानेवालो! हमने जो कुछ तुम्हें प्रदान किया है उसमें से ख़र्च करो, इससे पहले कि वह दिन आ जाए जिसमें न कोई क्रय-विक्रय होगा और न कोई मित्रता होगी और न कोई सिफ़ारिश। ज़ालिम वही है, जिन्होंने इनकार की नीति अपनाई है
254 - O you who believe! Spend from what We have provided for you, before the day comes in which there will be no buying and selling, and no friendship, and no intercession. The wrongdoers are those who have adopted the policy of denial



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 255
255 - अल्लाह कि जिसके सिवा कोई पूज्य-प्रभु नहीं, वह जीवन्त-सत्ता है, सबको सँभालने और क़ायम रखनेवाला है। उसे न ऊँघ लगती है और न निद्रा। उसी का है जो कुछ आकाशों में है और जो कुछ धरती में है। कौन है जो उसके यहाँ उसकी अनुमति के बिना सिफ़ारिश कर सके? वह जानता है जो कुछ उनके आगे है और जो कुछ उनके पीछे है। और वे उसके ज्ञान में से किसी चीज़ पर हावी नहीं हो सकते, सिवाय उसके जो उसने चाहा। उसकी कुर्सी (प्रभुता) आकाशों और धरती को व्याप्त है और उनकी सुरक्षा उसके लिए तनिक भी भारी नहीं और वह उच्च, महान है
255 - Allah, other than whom there is no god to be worshipped, is the living being, the one who supports and sustains everything. He neither feels drowsy nor sleepy. To Him belongs whatever is in the heavens and whatever is in the earth. Who can intercede before Him without His permission? He knows what is before them and what is behind them. And they cannot prevail over anything from His knowledge except what He willed. His throne (sovereignty) extends over the heavens and the earth and their protection is not at all heavy for Him and He is the High, the Exalted



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 256
256 - धर्म के विषय में कोई ज़बरदस्ती नहीं। सही बात नासमझी की बात से अलग होकर स्पष्ट हो गई है। तो अब जो कोई बढ़े हुए सरकश को ठुकरा दे और अल्लाह पर ईमान लाए, उसने ऐसा मज़बूत सहारा थाम लिया जो कभी टूटनेवाला नहीं। अल्लाह सब कुछ सुनने, जाननेवाला है
256 - No compulsion in the matter of religion. The right thing has become clear by separating it from the foolishness. So now, whoever rejects the increasing hostility and believes in Allah, has taken hold of a strong support which will never break. Allah is all hearing and knowing



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 257
257 - जो लोग ईमान लाते है, अल्लाह उनका रक्षक और सहायक है। वह उन्हें अँधेरों से निकालकर प्रकाश की ओर ले जाता है। रहे वे लोग जिन्होंने इनकार किया तो उनके संरक्षक बढ़े हुए सरकश है। वे उन्हें प्रकाश से निकालकर अँधेरों की ओर ले जाते है। वही आग (जहन्नम) में पड़नेवाले है। वे उसी में सदैव रहेंगे
257 - Those who believe, Allah is their protector and helper. He takes them out of darkness and leads them to light. As for those who disbelieved, their guardians have become more rebellious. They take them out of the light and towards darkness. They are the ones who will fall into the fire (Hell). they will remain there forever



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 258
258 - क्या तुमने उनको नहीं देखा, जिसने इबराहीम से उसके 'रब' के सिलसिले में झगड़ा किया था, इस कारण कि अल्लाह ने उसको राज्य दे रखा था? जब इबराहीम ने कहा, "मेरा 'रब' वह है जो जिलाता और मारता है।" उसने कहा, "मैं भी तो जिलाता और मारता हूँ।" इबराहीम ने कहा, "अच्छा तो अल्लाह सूर्य को पूरब से लाता है, तो तू उसे पश्चिम से ले आ।" इसपर वह अधर्मी चकित रह गया। अल्लाह ज़ालिम लोगों को सीधा मार्ग नहीं दिखाता
258 - Have you not seen those who fought against Abraham regarding his Lord, because Allah had given him the kingdom? When Abraham said, "My Lord is He who gives life and causes death." He said, "I also give life and kill." Abraham said, "Well, Allah brings the sun from the east, so you bring it from the west." The unrighteous man was astonished at this. Allah does not guide the unjust people to the right path



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 259
259 - या उस जैसे (व्यक्ति) को नहीं देखा, जिसका एक ऐसी बस्ती पर से गुज़र हुआ, जो अपनी छतों के बल गिरी हुई थी। उसने कहा, "अल्लाह इसके विनष्ट हो जाने के पश्चात इसे किस प्रकार जीवन प्रदान करेगा?" तो अल्लाह ने उसे सौ वर्ष की मृत्यु दे दी, फिर उसे उठा खड़ा किया। कहा, "तू कितनी अवधि तक इस अवस्था नें रहा।" उसने कहा, "मैं एक या दिन का कुछ हिस्सा रहा।" कहा, "नहीं, बल्कि तू सौ वर्ष रहा है। अब अपने खाने और पीने की चीज़ों को देख ले, उन पर समय का कोई प्रभाव नहीं, और अपने गधे को भी देख, और यह इसलिए कह रहे है ताकि हम तुझे लोगों के लिए एक निशानी बना दें और हड्डियों को देख कि किस प्रकार हम उन्हें उभारते है, फिर, उनपर माँस चढ़ाते है।" तो जब वास्तविकता उस पर प्रकट हो गई तो वह पुकार उठा, " मैं जानता हूँ कि अल्लाह को हर चीज़ की सामर्थ्य प्राप्त है।"
259 - Or have you not seen one like him who passed by a settlement that had fallen on its roofs. He said, “How will Allah give it life after its destruction?” So Allah gave him a hundred years of death and then raised him to his feet. Said, "For how long did you remain in this state?" “I stayed a day or part of a day,” he said. Said, "No, but you have lived for a hundred years. Now look at your food and drink, there is no effect of time on them, and also look at your donkey, and we are saying this so that we can show you to the people." Make a mark and see how we make the bones appear, and then put meat on them." So when the reality was revealed to him he cried out, "I know that Allah has power over all things."



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 260
260 - और याद करो जब इबराहीम ने कहा, "ऐ मेरे रब! मुझे दिखा दे, तू मुर्दों को कैसे जीवित करेगा?" कहा," क्या तुझे विश्वास नहीं?" उसने कहा,"क्यों नहीं, किन्तु निवेदन इसलिए है कि मेरा दिल संतुष्ट हो जाए।" कहा, "अच्छा, तो चार पक्षी ले, फिर उन्हें अपने साथ भली-भाँति हिला-मिला से, फिर उनमें से प्रत्येक को एक-एक पर्वत पर रख दे, फिर उनको पुकार, वे तेरे पास लपककर आएँगे। और जान ले कि अल्लाह अत्यन्त प्रभुत्वशाली, तत्वदर्शी है।"
260 - And recall when Abraham said, “O My Lord, show me, how will You bring the dead to life?” Said, "Don't you believe?" He said, "Why not, but the request is so that my heart is satisfied." Said, "Okay, then take four birds, then mix them well with you, then place each of them on a mountain, then call to them, they will come rushing to you. And know that Allah He is extremely powerful and wise."



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 261
261 - जो लोग अपने माल अल्लाह के मार्ग में ख़र्च करते है, उनकी उपमा ऐसी है, जैसे एक दाना हो, जिससे सात बालें निकलें और प्रत्येक बाल में सौ दाने हो। अल्लाह जिसे चाहता है बढ़ोतरी प्रदान करता है। अल्लाह बड़ी समाईवाला, जाननेवाला है
261 - The likeness of those who spend their wealth in the way of Allah is like a grain from which seven ears emerge and each ear has a hundred grains. Allah grants increase to whomever He wishes. Allah is All-Comprehensive, All-Knowing



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 262
262 - जो लोग अपने माल अल्लाह के मार्ग में ख़र्च करते है, फिर ख़र्च करके उसका न एहसान जताते है और न दिल दुखाते है, उनका बदला उनके अपने रब के पास है। और न तो उनके लिए कोई भय होगा और न वे दुखी होंगे
262 - Those who spend their wealth in the way of Allah, and after spending it neither express gratitude nor show sorrow for it, their reward is with their Lord. And they will have no fear, nor will they grieve.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 263
263 - एक भली बात कहनी और क्षमा से काम लेना उस सदक़े से अच्छा है, जिसके पीछे दुख हो। और अल्लाह अत्यन्कृत निस्पृह (बेनियाज़), सहनशील है
263 - Saying a good thing and acting with forgiveness is better than a charity that is followed by sorrow. And Allah is Most Merciful, Forbearing.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 264
264 - ऐ ईमानवालो! अपने सदक़ो को एहसान जताकर और दुख देकर उस व्यक्ति की तरह नष्ट न करो जो लोगों को दिखाने के लिए अपना माल ख़र्च करता है और अल्लाह और अंतिम दिन पर ईमान नहीं रखता। तो उसकी हालत उस चट्टान जैसी है जिसपर कुछ मिट्टी पड़ी हुई थी, फिर उस पर ज़ोर की वर्षा हुई और उसे साफ़ चट्टान की दशा में छोड़ गई। ऐसे लोग अपनी कमाई कुछ भी प्राप्त नहीं करते। और अल्लाह इनकार की नीति अपनानेवालों को मार्ग नहीं दिखाता
264 - O you who believe! Do not destroy your charity by showing favor and by giving sorrow like the one who spends his wealth to show off to people and does not believe in Allah and the Last Day. So its condition is like that of a rock on which some soil was lying, then it rained heavily and left it in the condition of a clean rock. Such people do not get anything from their earnings. And Allah does not guide those who follow the path of disbelief.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 265
265 - और जो लोग अपने माल अल्लाह की प्रसन्नता के संसाधनों की तलब में और अपने दिलों को जमाव प्रदान करने के कारण ख़र्च करते है उनकी हालत उस बाग़़ की तरह है जो किसी अच्छी और उर्वर भूमि पर हो। उस पर घोर वर्षा हुई तो उसमें दुगुने फल आए। फिर यदि घोर वर्षा उस पर नहीं हुई, तो फुहार ही पर्याप्त होगी। तुम जो कुछ भी करते हो अल्लाह उसे देख रहा है
265 - And those who spend their wealth in search of the resources of Allah's pleasure and in order to settle their hearts, their condition is like that of a garden on a good and fertile soil. When it rained heavily, it yielded double the fruits. Then if it does not rain heavily, a drizzle will suffice. Allah is watching whatever you do



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 266
266 - क्या तुममें से कोई यह चाहेगा कि उसके पास ख़जूरों और अंगूरों का एक बाग़ हो, जिसके नीचे नहरें बह रही हो, वहाँ उसे हर प्रकार के फल प्राप्त हो और उसका बुढ़ापा आ गया हो और उसके बच्चे अभी कमज़ोर ही हों कि उस बाग़ पर एक आग भरा बगूला आ गया, और वह जलकर रह गया? इस प्रकार अल्लाह तुम्हारे सामने आयतें खोल-खोलकर बयान करता है, ताकि सोच-विचार करो
266 - Would any of you wish that he had a garden of dates and grapes, with rivers flowing under it, where he could get all kinds of fruits, and when he was old and his children were still weak, that he would not take care of that garden? But a fiery heron arrived and he was burnt to death. Thus Allah clarifies the verses before you, so that you may think.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 267
267 - ऐ ईमान लानेवालो! अपनी कमाई को पाक और अच्छी चीज़ों में से ख़र्च करो और उन चीज़ों में से भी जो हमने धरती से तुम्हारे लिए निकाली है। और देने के लिए उसके ख़राब हिस्से (के देने) का इरादा न करो, जबकि तुम स्वयं उसे कभी न लोगे। यह और बात है कि उसको लेने में देखी-अनदेखी कर जाओ। और जान लो कि अल्लाह निस्पृह, प्रशंसनीय है
267 - O you who believe! Spend your earnings on pure and good things and from what We have brought out for you from the earth. And do not intend to give the bad part of it for giving, while you yourself will never take it. It is another matter whether you see or ignore it while taking it. And know that Allah is praiseworthy and praiseworthy.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 268
268 - शैतान तुम्हें निर्धनता से डराता है और निर्लज्जता के कामों पर उभारता है, जबकि अल्लाह अपनी क्षमा और उदार कृपा का तुम्हें वचन देता है। अल्लाह बड़ी समाईवाला, सर्वज्ञ है
268 - Satan frightens you with poverty and incites you to commit shameless acts, while Allah promises you His forgiveness and bounty. Allah is All-Comprehensive, All-Knowing



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 269
269 - वह जिसे चाहता है तत्वदर्शिता प्रदान करता है और जिसे तत्वदर्शिता प्राप्त हुई उसे बड़ी दौलत मिल गई। किन्तु चेतते वही है जो बुद्धि और समझवाले है
269 ​​- He grants philosophy to whomever he wants and the one who got the philosophy got great wealth. But only those who are wise and understanding are alert.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 270
270 - और तुमने जो कुछ भी ख़र्च किया और जो कुछ भी नज़र (मन्नत) की हो, निस्सन्देह अल्लाह उसे भली-भाँति जानता है। और अत्याचारियों का कोई सहायक न होगा
270 - And whatever you spend and whatever you pledge, Allah knows it best. And there will be no helper for the oppressors



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 271
271 - यदि तुम खुले रूप मे सदक़े दो तो यह भी अच्छा है और यदि उनको छिपाकर मुहताजों को दो तो यह तुम्हारे लिए अधिक अच्छा है। और यह तुम्हारे कितने ही गुनाहों को मिटा देगा। और अल्लाह को उसकी पूरी ख़बर है, जो कुछ तुम करते हो
271 - If you give charity openly, it is also good, and if you hide it and give it to the needy, it is better for you. And this will erase many of your sins. And Allah is fully aware of whatever you do.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 272
272 - उन्हें मार्ग पर ला देने का दायित्व तुम पर नहीं है, बल्कि अल्लाह ही जिसे चाहता है मार्ग दिखाता है। और जो कुछ भी माल तुम ख़र्च करोगे, वह तुम्हारे अपने ही भले के लिए होगा और तुम अल्लाह के (बताए हुए) उद्देश्य के अतिरिक्त किसी और उद्देश्य से ख़र्च न करो। और जो माल भी तुम्हें तुम ख़र्च करोगे, वह पूरा-पूरा तुम्हें चुका दिया जाएगा और तुम्हारा हक़ न मारा जाएगा
272 - The responsibility is not on you to guide them, rather Allah guides whomever He wills. And whatever wealth you spend, it will be for your own good and you should not spend it for any purpose other than the (mentioned) purpose of Allah. And whatever wealth you spend, it will be reimbursed to you in full and your rights will not be violated.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 273
273 - यह उन मुहताजों के लिए है जो अल्लाह के मार्ग में घिर गए कि धरती में (जीविकोपार्जन के लिए) कोई दौड़-धूप नहीं कर सकते। उनके स्वाभिमान के कारण अपरिचित व्यक्ति उन्हें धनवान समझता है। तुम उन्हें उनके लक्षणो से पहचान सकते हो। वे लिपटकर लोगों से नहीं माँगते। जो माल भी तुम ख़र्च करोगे, वह अल्लाह को ज्ञात होगा
273 - This is for those needy people who are surrounded in the path of Allah that no one can run around on earth (to earn a living). Because of their self-respect, strangers consider them rich. You can recognize them by their symptoms. They don't cling to people and ask for them. Whatever wealth you spend will be known to Allah.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 274
274 - जो लोग अपने माल रात-दिन छिपे और खुले ख़र्च करें, उनका बदला तो उनके रब के पास है, और न उन्हें कोई भय है और न वे शोकाकुल होंगे
274 - Those who spend their wealth day and night, secretly and openly, their reward is with their Lord, and they have nothing to fear, nor shall they grieve.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 275
275 - और लोग ब्याज खाते है, वे बस इस प्रकार उठते है जिस प्रकार वह क्यक्ति उठता है जिसे शैतान ने छूकर बावला कर दिया हो और यह इसलिए कि उनका कहना है, "व्यापार भी तो ब्याज के सदृश है," जबकि अल्लाह ने व्यापार को वैध और ब्याज को अवैध ठहराया है। अतः जिसको उसके रब की ओर से नसीहत पहुँची और वह बाज़ आ गया, तो जो कुछ पहले ले चुका वह उसी का रहा और मामला उसका अल्लाह के हवाले है। और जिसने फिर यही कर्म किया तो ऐसे ही लोग आग (जहन्नम) में पड़नेवाले है। उसमें वे सदैव रहेंगे
275 - And people eat interest, they rise up just like the rise of a person who has been driven mad by the devil, and this is because they say, "Trade is also like interest," while Allah has created trade. The interest has been declared valid and the interest declared illegal. Therefore, whoever received admonition from his Lord and desisted, then whatever he had taken earlier remains his and the matter is his responsibility to Allah. And whoever does the same thing again, such people are going to fall in the fire (hell). they will remain there forever



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 276
276 - अल्लाह ब्याज को घटाता और मिटाता है और सदक़ों को बढ़ाता है। और अल्लाह किसी अकृतज्ञ, हक़ मारनेवाले को पसन्द नहीं करता
276 - Allah reduces and abolishes interest and increases charity. And Allah does not like anyone who is ungrateful or violates his rights.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 277
277 - निस्संदेह जो लोग ईमान लाए और उन्होंने अच्छे कर्म किए और नमाज़ क़ायम की्य और ज़कात दी, उनके लिए उनका बदला उनके रब के पास है, और उन्हें न कोई भय हो और न वे शोकाकुल होंगे
277 - Indeed, those who believe and do good deeds and perform the prayers and give the alms, their reward is with their Lord, and they have nothing to fear, nor shall they grieve.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 278
278 - ऐ ईमान लानेवालो! अल्लाह का डर रखो और जो कुछ ब्याज बाक़ी रह गया है उसे छोड़ दो, यदि तुम ईमानवाले हो
278 - O you who believe! Have fear of Allah and leave whatever interest is due, if you are believers.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 279
279 - फिर यदि तुमने ऐसा न किया तो अल्लाह और उसके रसूल से युद्ध के लिए ख़बरदार हो जाओ। और यदि तौबा कर लो तो अपना मूलधन लेने का तुम्हें अधिकार है। न तुम अन्याय करो और न तुम्हारे साथ अन्याय किया जाए
279 - Then if you do not do so, then beware of war with Allah and His Messenger. And if you repent, you have the right to take your principal amount. Neither do you injustice nor be treated unfairly.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 280
280 - और यदि कोई तंगी में हो तो हाथ खुलने तक मुहलत देनी होगी; और सदक़ा कर दो (अर्थात मूलधन भी न लो) तो यह तुम्हारे लिए अधिक उत्तम है, यदि तुम जान सको
280 - And if someone is in trouble, he will have to be given time until his hands are freed; And give charity (i.e. do not take even the principal amount), then it is better for you, if you only know.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 281
281 - और उस दिन का डर रखो जबकि तुम अल्लाह की ओर लौटोगे, फिर प्रत्येक व्यक्ति को जो कुछ उसने कमाया पूरा-पूरा मिल जाएगा और उनके साथ कदापि कोई अन्याय न होगा
281 - And beware of the Day when you will return to Allah, then every person will be given in full what he has earned, and no injustice will ever be done to them.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 282
282 - ऐ ईमान लानेवालो! जब किसी निश्चित अवधि के लिए आपस में ऋण का लेन-देन करो तो उसे लिख लिया करो और चाहिए कि कोई लिखनेवाला तुम्हारे बीच न्यायपूर्वक (दस्तावेज़) लिख दे। और लिखनेवाला लिखने से इनकार न करे; जिस प्रकार अल्लाह ने उसे सिखाया है, उसी प्रकार वह दूसरों के लिए लिखने के काम आए और बोलकर वह लिखाए जिसके ज़िम्मे हक़ की अदायगी हो। और उसे अल्लाह का, जो उसका रब है, डर रखना चाहिए और उसमें कोई कमी न करनी चाहिए। फिर यदि वह व्यक्ति जिसके ज़िम्मे हक़ की अदायगी हो, कम समझ या कमज़ोर हो या वह बोलकर न लिखा सकता हो तो उसके संरक्षक को चाहिए कि न्यायपूर्वक बोलकर लिखा दे। और अपने पुरुषों में से दो गवाहो को गवाह बना लो और यदि दो पुरुष न हों तो एक पुरुष और दो स्त्रियाँ, जिन्हें तुम गवाह के लिए पसन्द करो, गवाह हो जाएँ (दो स्त्रियाँ इसलिए रखी गई है) ताकि यदि एक भूल जाए तो दूसरी उसे याद दिला दे। और गवाहों को जब बुलाया जाए तो आने से इनकार न करें। मामला चाहे छोटा हो या बड़ा एक निर्धारित अवधि तक के लिए है, तो उसे लिखने में सुस्ती से काम न लो। यह अल्लाह की स्पष्ट से अधिक न्यायसंगत बात है और इससे गवाही भी अधिक ठीक रहती है। और इससे अधिक संभावना है कि तुम किसी संदेह में नहीं पड़ोगे। हाँ, यदि कोई सौदा नक़द हो, जिसका लेन-देन तुम आपस में कर रहे हो, तो तुम्हारे उसके न लिखने में तुम्हारे लिए कोई दोष नहीं। और जब आपम में क्रय-विक्रय का मामला करो तो उस समय भी गवाह कर लिया करो, और न किसी लिखनेवाले को हानि पहुँचाए जाए और न किसी गवाह को। और यदि ऐसा करोगे तो यह तुम्हारे लिए अवज्ञा की बात होगी। और अल्लाह का डर रखो। अल्लाह तुम्हें शिक्षा दे रहा है। और अल्लाह हर चीज़ को जानता है
282 - O you who believe! When you exchange a loan among yourselves for a certain period, then write it down and let a scribe write (the document) fairly between you. And the writer should not refuse to write; Just as Allah has taught him, he should be useful in writing for others and after speaking, the one who is responsible for paying his dues should write. And he should fear Allah, his Lord, and should not do anything short of it. Then, if the person who is responsible for the payment of the dues has less understanding or is weak or cannot speak or write, then his guardian should speak and write in a fair manner. And take two witnesses from among your men, and if there are not two men, then let one man and two women, whom you like for witness, become witnesses (two women have been kept for this reason) so that if one forgets, the other Remind him. And witnesses should not refuse to come when called. Whether the matter is small or big, it is for a fixed period of time, so do not be slow in writing it. This is a more justifiable statement from Allah and makes the testimony more accurate. And more than likely you will not be in any doubt. Yes, if there is a cash transaction in which you are transacting among yourselves, then there is no fault on your part if you do not write about it. And when you deal with buying and selling among yourselves, then also take witnesses, and neither the writer nor any witness should be harmed. And if you do this, it will be a matter of disobedience for you. And have fear of Allah. Allah is teaching you. And Allah knows everything



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 283
283 - और यदि तुम किसी सफ़र में हो और किसी लिखनेवाले को न पा सको, तो गिरवी रखकर मामला करो। फिर यदि तुममें से एक-दूसरे पर भरोसा के, तो जिस पर भरोसा किया है उसे चाहिए कि वह यह सच कर दिखाए कि वह विश्वासपात्र है और अल्लाह का, जो उसका रब है, डर रखे। और गवाही को न छिपाओ। जो उसे छिपाता है तो निश्चय ही उसका दिल गुनाहगार है, और तुम जो कुछ करते हो अल्लाह उसे भली-भाँति जानता है
283 - And if you are on a journey and cannot find a scribe, then deal with it on mortgage. Then if one of you trusts one another, then the one whom you trust must prove that he is trustworthy and has the fear of Allah, his Lord. And do not hide the testimony. Whoever hides it certainly has a sinful heart, and Allah knows best what you do.



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 284
284 - अल्लाह ही का है जो कुछ आकाशों में है और जो कुछ धरती में है। और जो कुछ तुम्हारे मन है, यदि तुम उसे व्यक्त करो या छिपाओं, अल्लाह तुमसे उसका हिसाब लेगा। फिर वह जिसे चाहे क्षमा कर दे और जिसे चाहे यातना दे। अल्लाह को हर चीज़ की सामर्थ्य प्राप्त है
284 - To Allah belongs whatever is in the heavens and whatever is in the earth. And whether you express or conceal whatever is in your heart, Allah will take account of it from you. Then he can forgive whomever he wishes and torture whomever he wishes. Allah has power over everything



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 285
285 - रसूल उसपर, जो कुछ उसके रब की ओर से उसकी ओर उतरा, ईमान लाया और ईमानवाले भी, प्रत्येक, अल्लाह पर, उसके फ़रिश्तों पर, उसकी किताबों पर और उसके रसूलों पर ईमान लाया। (और उनका कहना यह है,) "हम उसके रसूलों में से किसी को दूसरे रसूलों से अलग नहीं करते।" और उनका कहना है, "हमने सुना और आज्ञाकारी हुए। हमारे रब! हम तेरी क्षमा के इच्छुक है और तेरी ही ओर लौटना है।"
285 - The Messenger believed in what was revealed to him from his Lord, and the believers, each of them, believed in Allah, His angels, His Books, and His messengers. (And they say this,) "We do not distinguish any of His messengers from other messengers." And they say, "We heard and obeyed. Our Lord! We seek Your forgiveness and to You we return."



अल-बक़रा (Al-Baqarah) 286
286 - अल्लाह किसी जीव पर बस उसकी सामर्थ्य और समाई के अनुसार ही दायित्व का भार डालता है। उसका है जो उसने कमाया और उसी पर उसका वबाल (आपदा) भी है जो उसने किया। "हमारे रब! यदि हम भूलें या चूक जाएँ तो हमें न पकड़ना। हमारे रब! और हम पर ऐसा बोझ न डाल जैसा तूने हमसे पहले के लोगों पर डाला था। हमारे रब! और हमसे वह बोझ न उठवा, जिसकी हमें शक्ति नहीं। और हमें क्षमा कर और हमें ढाँक ले, और हमपर दया कर। तू ही हमारा संरक्षक है, अतएव इनकार करनेवालों के मुक़ाबले में हमारी सहायता कर
286 - Allah imposes the burden of responsibility on a living being only according to his capacity and capability. His is what he earned and his is the disaster for what he did. "Our Lord! Do not catch us if we forget or err. Our Lord! And do not burden us with the burden as You burdened those before us. Our Lord! And do not make us bear a burden that we are not capable of. And forgive us and cover us and have mercy on us. You are our protector, so help us against those who disbelieve.



👉1.अल-फातिहा👈     2.Al-Baqarah (अल-बकरा)        3.Ali-Imran(अल-ए-इमरान)


ऐसे ही कुरान पढने के लिए हमे फॉलो करे,
और अपने दोस्त और रिश्तेदारों को भी शेयर करे 
निचे शेयर बटन दिए गए है,
Follow us to read Quran like this,
And also share with your friends and relatives
Share button is given below,


Post a Comment

0 Comments